Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Result 2025: बरनाला के केशव व मालेरकोटला की टिशा ने पंजाब में किया टॉप, TOP-100 में नौ विद्यार्थी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:10 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी-2025 के नतीजे घोषित किए जिसमें पंजाब के नौ विद्यार्थियों ने टॉप-100 में जगह बनाई। बरनाला के केशव मित्तल ने ऑल इंडिया में सातवां रैंक पाकर पंजाब में पहला स्थान हासिल किया। हिमांक बघेल राज्य में दूसरे और मोहम्मद समीर तीसरे स्थान पर रहे।

    Hero Image
    NEET UG Result 2025: बरनाला के केशव व मालेरकोटला की टिशा ने पंजाब में किया टॉप।

    जागरण टीम, जालंधर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से घोषित नीट यूजी-2025 के परिणाम में पंजाब के नौ विद्यार्थियों ने टाप-100 में स्थान पाया है। बरनाला के केशव मित्तल ने आल इंडिया में सातवां रैंक हासिल कर पंजाब में टाप किया है। बरनाला के कस्बा तपा के रहने वाले केशव मित्तल ने 720 अंकों में से 680 अंक प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल इंडिया रैंक में 28वें नंबर पर रहे हिमांक बघेल ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। केशव और हिमांक बाघला दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं, मगर केशव से उनके नंबर कुछ प्वाइंट्स कम हैं। पटियाला के मोहम्मद समीर ने आल इंडिया रैंक में 33वां स्थान प्राप्त किया और राज्य में तीसरे स्थान पर रहे हैं।

    लड़कियों में मालेरकोटला की टिशा जैन ने पंजाब में टाप किया है। हालांकि उसका आल इंडिया में 51 वां रैंक है। इस बार पंजाब के कुल 16,104 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। पिछले वर्ष 15,717 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी।

    पंजाब के टॉपर केशव के पिता हैं डॉक्टर व मां गृहणी

    पंजाब के टॉपर केशव मित्तल के पिता प्रबोध मित्तल होम्योपैथी डाक्टर हैं और उनकी मां सुनीता मित्तल गृहिणी हैं। केशव मित्तल ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार सदस्यों को दिया है। केशव ने कहा कि वह डाक्टर बनकर जरूरतमंद मरीजों को सस्ता इलाज मुहैया करवाने की कोशिश करेंगे।