Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की स्पाइडर वुमन! लुधियाना में हाईवे पर लुटेरों से अकेले भिड़ी महिला, डेढ़ किलोमीटर तक ऑटो से लटकी रही

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:51 PM (IST)

    फिल्लौर में एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए दो लुटेरों को पकड़वाया। लुधियाना (Ludhiana Chain Snatching) से फिल्लौर आते समय ऑटो सवार लुटेरों ने उसे लूटने की कोशिश की। महिला ने साहस दिखाते हुए उनसे मुकाबला किया और चलती ऑटो से लटककर मदद मांगी। लोगों ने ऑटो रुकवाने की कोशिश की तो ऑटो पलट गया जिससे दो लुटेरे घायल हो गए और पकड़े गए। उनका एक साथी फरार हो गया।

    Hero Image
    Punjab News: फिल्लौर में हाईवे पर लुटेरों से भिड़ी महिला (Jagran Photo)

    संवाद सहयोगी, फिल्लौर। Ludhiana News: महिला ने साहस दिखाते हुए दो लुटेरों को पुलिस से पकड़वाया। घटना फिल्लौर हाईवे पर सोमवार शाम चार बजे हुई। यहां महिला अपने दो बच्चों के साथ ऑटो से लुधियाना (Ludhiana Chain Snatching) से फिल्लौर अपने घर आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्लौर में हाईवे (Ludhiana High Voltage Drama) पर लुटेरों से भिड़ी महिला, डेढ़ KM चलते ऑटो से लटकी रह जब वह लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पहुंची तो ऑटो सवार लुटेरे उसे लूटने लगे। महिला साहस दिखाते हुए तीनों लुटेरों से भिड़ गई और चलते ऑटो से मदद मांगने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल आधा किलोमीटर तक बाहर लटकी रही।

    महिला को इस हालत में देख जब लोगों ने ऑटो रुकवाने की कोशिश की तो वह पलट गया और दो लुटेरे घायल हो गए।

    उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। लोगों ने दोनों लुटेरों को लाडोवाल थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित मीना कुमारी के मुताबिक लुटेरे ऑटो लेकर चल रहे थे। जब वह ऑटो में बैठी तो उसमें चालक के अलावा दो लुटेरे सवार थे।

    'लुटेरों ने नहीं रोका ऑटो'

    रास्ते में एक लड़के ने बाथरूम जाने का बोल ऑटो रुकवा लिया। जैसे ही वह वापस आया तो लुटेरों ने उसे साइड से हटाकर बीच में बैठा दिया। थोड़ा आगे जाने पर जब मीना ने चालक से कहा कि उसे उतरना है तो लुटेरों ने ऑटो नहीं रोका।

    तीनों लुटेरों ने तेजधार हथियार निकालकर उसे उसी की चुनरी से बांधने की कोशिश की तो साहस कर वह तीनों से भिड़ गई और चलते ऑटो से मदद मांगने के लिए बाहर लटक गई।

    महिला को देखकर राहगीरों ने ऑटो रुकवाने की कोशिश की तो लुटेरे कारों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ते रहे।

    इससे दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। कुछ दूरी पर जाकर तेज रफ्तार ऑटो पलट गया, जिस से दो लुटेरे जख्मी हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया।

    मोबाइल फोन छीनने का किया प्रयास

    इससे वह जख्मी हो गई। पहले भी बहादुरी दिखा चुकी हैं लड़कियां सात सितंबर 2024 को ग्रीन मॉडल टाउन में बाइक सवार तीन लुटेरों ने लक्ष्मी नामक एक लड़की के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, लेकिन लक्ष्मी ने मोबाइल नहीं छोड़ा।

    आरोपित मोबाइल के साथ लड़की को 400 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान लड़की मदद के लिए चिल्लाती रही। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर निकले और आरोपितों की बाइक के पीछे दौड़ने लगे।

    आखिरकार लुटेरो ने लड़की के हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। वर्ष 2024 में ही बस्ती शेख में एक अन्य लड़की लुटेरों से भिड़ गई थी और अपना मोबाइल बचा लिया था।