Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवांशहर के सीवरेज प्रोजेक्ट में आइएएस संजय पोपली ने मांगी थी कमीशन, इस तरह जाल में फंसा

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 02:25 PM (IST)

    ठेकेदार संजय कुमार ने आरोप लगाए कि टेंडर अलाट होने के बाद जब काम शुरू हो गया तो 13 जनवरी 2022 को उसे संदीप वत्स की वाट्सएप पर एक काल आई। संदीप ने पहले ...और पढ़ें

    Hero Image
    कमीशन मांगने के मामले में आइएएस अधिकारी संजय पोपली गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नवांशहर। विजिलेंस विभाग ने प्रदेश के आइएएस अधिकारी संजय पोपली व उसके सहायक सचिव संदीप वत्स को नवांशहर के करियाम मार्ग पर डाले जाने वाले सीवरेज टेंडर में एक फीसद कमीशन मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। संजय पोपली पंजाब जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर तैनात था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आचार संहिता लगने से एक माह पूर्व दिसंबर में सीवरेज का टेंडर करनाल के रहने वाले ठेकेदार संजय कुमार को अलाट किया गया। यह टेंडर 7 करोड़ 30 लाख रूपये का था। 24 दिसंबर, 2021 में सीवरेज डालने का काम शुरू कर दिया गया। ठेकेदार संजय कुमार ने आरोप लगाए हैं कि टेंडर अलाट होने के बाद जब काम शुरू हो गया तो 13 जनवरी 2022 को उससे संदीप वत्स की वाट्सएप काल आई।

    यह भी पढ़ेंः- Punjab Free Electricity Scheme पर यहां पाएं अपने सवालों के जवाब, जानें किसे मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

    ठेकेदार ने पैसे देते समय बना ली थी वीडियो

    संदीप ने पहले उससे 10 फीसद की मांग की बाद में वो 2 प्रतिशत पर आ गया। अंत में एक फीसद यानि 7 लाख रूपये की रिश्वत संजय पोपली के लिए मांगी गई। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि साढ़े तीन लाख रूपये अपने बैंक से निकलवा कर चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में एक कार में उसने संदीप वत्स को दे दिए। उसी समय संदीप ने संजय पोपली को भुगतान के बारे में सूचित किया व कुल रकम में से 5 हजार रूपये उसने खुद रख लिए। इस दौरान ठेकेदार ने पैसे देते समय वीडियो बना ली थी।

    इसके बाद वत्स की ओर से बाकी के साढ़े तीन लाख रूपये को लेकर उसे कई बार वाट्सएप पर काल की गई, लेकिन उसने मना कर दिया। ठेकेदार ने रिकार्ड की गई वीडियो भ्रष्टाचार विरोधी हेल्‍पलाइन नंबर पर भेज दी, जिसके बाद विजिलेंस विभाग की ओर से कार्रवाई की गई व दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    सीवरेज का काम लगभग 40 फीसद तक पूरा

    सीवरेज बोर्ड के अधिकारी नाम न छापने की सूरत में बताते हैं कि संजय पोपली करीब दो से ढाई माह के लिए उनके विभाग में आया था और आते ही उसने अपनी शर्तों को लागू करना शुरू कर दिया था। करियाम रोड पर पड़ने वाले सीवरेज का काम लगभग 40 फीसद तक पूरा कर लिया गया है।