Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: अभी धुंध से नहीं मिलेगी राहत, लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी जारी; उड़ान सेवाएं भी प्रभावित

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:32 AM (IST)

    जालंधर के लोगों को आने वाले तीन दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक धुंध के साथ-साथ दोपहर में धूप खिलने की संभावना है। कोहरे के कारण श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। राजपुरा सरहिंद नेशनल हाईवे पर कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

    Hero Image
    ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। शहरवासियों को शीतलहर से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिलों में धुंध के साथ-साथ दोपहर धूप खिलने की उम्मीद है। आने वाले शुक्रवार से रविवार तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। मंगलवार को शहर का नौ डिग्री न्यूनतम व 14 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। धूप के साथ-साथ शीतलहर जारी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा

    ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। जैसे-जैसे दिन ढलता गया बाजारों में लोगों की आना कम होता गया। धूप निकलते ही शहर के बाजारों में लोगों द्वारा खरीदारी की भीड़ देखी गई।

    लोहड़ी नजदीक होने की वजह से लोग खरीदारी करने के लिए निकले हुए थे। सेहत विभाग के मुताबिक ठंड व धुंध में बुजुर्ग लोग सुबह की सैर करने के लिए कम निकले। किसी काम को लेकर घर से निकलना है तो गर्म वस्त्र पहनकर निकलें।

    कोहरे के कारण उड़ान सेवाएं प्रभावित

    श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एमएच 118 को रद कर दिया गया। इस फ्लाइट ने कुआलालंपुर से अमृतसर सवा आठ बजे पहुंचना था। लेकिन कोहरे के कारण इसे वहां से रवाना नहीं किया गया।

    मुंबई से अमृतसर आने वाले इंडिगो की फ्लाइट संख्या 371 को रद कर दिया गया, जबकि दुबई से अमृतसर आने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी-56 तीन घंटे लेट पहुंची। यह फ्लाइट सुबह पौने आठ बजे अमृतसर पहुंचती है, लेकिन कोहरे के कारण यह 11 बजे अमृतसर पहुंची।

    इसी तरह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 654 मंगलवार की सुबह आठ बजे पहुंचने का समय है। यह अपने निर्धारित समय से एक घंटा यानी नौ बजे श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: किसानों को नया कर्ज देने के लिए नहीं है बैंक के पास पैसा, कर्जदारों से लेने हैं तीन हजार करोड़ रुपये

    धुंध की वजह से हुआ हादसा

    वहीं, राजपुरा सरहिंद नेशनल हाईवे पर कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ अस्पताल रैफर कर दिया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि धुंध की वजह से रास्ते में कार पलट गई होगी।

    जानकारी के अनुसार मूनक निवासी करीब आधा दर्जन व्यक्ति कार पर सवार होकर जा रहे थे, लेकिन उनकी कार राजपुरा सरहिंद नेशनल हाईवे पर खदानों में पलट गई, जिससे कार सवार लवली की मौत हो गई। कार सवार पांच व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां डाक्टरों ने मरीजों की हालत की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ अस्पताल में रेफर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- फसलों पर कैसे तय होती है MSP, सरकारें किस फॉर्मूले का करती हैं इस्तेमाल; एक्सपर्ट से जानें सब कुछ