जालंधर में चोपड़ा कालोनी में युवक की हत्या मामले में हत्यारोपित की तलाश में छापामारी, असलहा लाइसेंस रद करने की प्रक्रिया शुरू
जालंधर में चोपड़ा कालोनी में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में गांव के रहने वाले प्रितपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में महितपुर के चोपड़ा कालोनी में बीते शुक्रवार सुबह 35 साल के युवक लाडी घूम्मन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गांव के रहने वाले प्रितपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश करनी शुरू कर दी है। मामले में आरोपित की तलाश में पुलिस ने आरोपित के घर पर छापेमारी की लेकिन आरोपित वहां नहीं मिला। जिसके बाद अब पुलिस आरोपित के परिजनों से पूछताछ करने के बाद उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
आरोपित की तलाश में पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया हुआ है लेकिन वारदात के बाद से ही आरोपित का मोबाइल बंद आ रहा है। जिसके बाद अब पुलिस इलाके का मोबाइल डंप उठाते हुए गांव में आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। इसके साथ ही आरोपित के लाइसेंसी असलहे के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
दरअसल, बीते शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब अपने खेतों में काम कर रहे एक युवक की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया था। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी राजविंदर कौर ने आरोपित प्रितपाल सिंह पर आरोप लगाया था कि उसने लाडी की अपनी लाइसेंसी रायफल से तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।