जालंधर में कालेज जा रही छात्रा का मोबाइल छीन फरार हुए लुटेरे, दिनदहाड़े हुई वारदात सीसीटीवी में कैद
जालंधर के किशनपुरा में कालेज जा रही छात्रा का लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। छात्रा ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक झपटमार भागने में कामयाब हो गए थे। दिनदहाड़े हुई सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

संवाद सहयोगी, जालंधर। महानगर में आए दिनोंं लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। किशनपुरा में कालेज जा रही छात्रा का मोबाइल झपटमार दिन-दिहाड़े छीनकर फरार हो गए। युवती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पीड़ित युवती ने बताया कि जिस समय झपटमारों ने मोबाइल छीना तो उसने झपटमारों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह फरार हो गए।
उसने शोर भी मचाया लेकिन तब तक झपटमार भागने में कामयाब हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से पीड़ित युवती ने परिवारिक सदस्यों को घटना संबंधी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवती को रोता देख चुप करवा उसे अपने साथ घर ले गए।
नहीं रुक रही इस रोड पर छीना झपटी की वारदातें
कुछ दिन पहले भी इसी रोड पर दो अज्ञात बाइक सवार झपटमार एक औरत से उसका मोबाइल छीन वहां से फरार हो गए थे घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। तब भी घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया गया था और मांग की गई थी इस रोड पर पुलिस अपनी गश्त बढ़ाए ताकि लुटेरों के मन में पुलिस का खौफ बना रहे।
चोर लुटेरों और झपटमारो के मन में नहीं रहा पुलिस का डर
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि जिस तरह चोर, लुटेरों और झपटमार दिनदहाड़े सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है। इससे साफ जाहिर होता है कि की इनके मन में पुलिस का कोई डर नहीं रहा, जिसके चलते लोग इनका शिकार हो रहे है।
बख्शीखाने में प्रदीप ने पकड़ाई थी हवालाती को हेरोइन, तलाश जारी
जालंधर: एडिशनल सेशन जज की अदालत में नशे के मामले में पेशी पर लाए गए हवालाती गोबिंदपुरा, फगवाड़ा निवासी लक्की को आइस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि उसे मकसूदां के रहने वाले प्रदीप, जो नशा तस्करी करता है, पैकेट देकर गया था। थाना बारादरी की पुलिस ने लक्की के साथ साथ प्रदीप के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लक्की को तीन दिन के रिमांड पर लिया है और प्रदीप की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बुधवार को थाना बारादरी की पुलिस ने अदालत में पेशी पर आए नशा तस्करी लक्की को 97 ग्राम आइस के साथ गिरफ्तार किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।