Surjeet Hockey Tournament: आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला, सेमीफाइनल में पहुंचने वालों की स्थिति होगी साफ
Surjeet Hockey Tournament सुरजीत हाकी प्रतियोगिता दिलचस्प होती जा रही है। आज पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली बनाम एएससी जालंधर व पंजाब पुलिस बनाम भारतीय वायु सेना दिल्ली के बीच कड़ा मुकाबला होगा। वहीं इससे पहले भारतीय रेलवे व पंजाब नेशनल बैंक ने जीत दर्ज की।

कमल किशोर, जालंधर। Surjeet Hockey Tournament: सुरजीत हाकी प्रतियोगिता का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली बनाम एएससी जालंधर व पंजाब पुलिस बनाम भारतीय वायु सेना दिल्ली के बीच मैच होगा। वहीं अगर पंजाब एंड सिंध बैंक मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। आज होने वाले मैच के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
मंगलवार को खेले गए मैच
मंगलवार को खेले गए मैचों में भारतीय रेलवे व पंजाब नेशनल बैंक ने जीत दर्ज की। पहला मैच भारतीय रेलवे व इंडियन आयल के बीच हुआ। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाफ समय तक गोल नहीं होने दिया। खेल के 36वें मिनट में इंडियन आयल के गुरजिंदर सिंह ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। खेल के 58वें मिनट में रेलवे के अर्जुन शर्मा ने मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 बराबरी कर लाकर खड़ा दिया।
खेल के 60वें मिनट में भारतीय रेलवे के खिलाड़ी शिशि गोदा ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 2-1 कर मैच जीत लिया। भारतीय रेलवे ने तीन लीग मैचों में दो जीत के साथ 6 अंक हासिल कर लिए हैं। इसी तरह दूसरे मैच में पंजाब नेशनल बैंक ने एएससी जालंधर को 5-3 गोल से हराकर मैच जीत लिया। पीएनबी के खिलाड़ी सत्येंद्र ने पहले मिनट में मैदानी गोल करके 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
खेल के चौथे मिनट में एएससी के खिलाड़ी रवनीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर 1-1 बराबरी कर दिया। पंजाब नेशनल बैंक से गुरजिंदर सिंह ने 18वें मिनट में मैदानी गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। एएससी के खिलाड़ी गौतम ने 20वें मिनट में मैदानी गोल कर स्कोर 2-2 बराबर कर दिया।
पीएनबी से भगत सिंह ढिल्लों ने 26वें मिनट व दीपक ने 28वें मिनट में मैदानी गोल कर स्कोर 4-2 पहुंचा दिया। पीएनबी के दीपक ने 50वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 5-2 पहुंचा दिया। एएससी के खिलाड़ी डेविड ने 56वें मिनट में मैदानी गोल कर स्कोर 5-3 पहुंचा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।