Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surjit Hockey Tournament: भारतीय रेलवे ने तीसरी बार जीता सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का खिताब

    By Kamal KishoreEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 09:17 AM (IST)

    भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 39वें इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। टीम के गुरसाहब सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और उन्हें रणबीर सिंह राणा टुट द्वारा प्रायोजित 51000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    सुरजीत हाकी टूर्नामेंट विजेता इंडियन रेलवे की टीम ट्राफी के साथ।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। भारतीय रेलवे ने इंडियन आयल मुंबई को 3-1 से हराकर 39वें इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। भारतीय रेलवे ने तीसरी बार यह ट्राफी जीती है। पिछले साल भी भारतीय रेलवे ने ही खिताब जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलिंपियन सुरजीत स्टेडियम में फाइनल मैच के 17वें मिनट में भारतीय रेलवे के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी युवराज ने फील्ड गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया। हाफ टाइम के बाद 33वें मिनट में इंडियन आयल के सुमित कुमार ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बराबरी कर ली। खेल के 51वें मिनट में भारतीय रेलवे के शीश गोरा व 59वें मिनट में गुरसाहिब सिंह ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। टूर्नामेंट की विजेता टीम को अमोलक सिंह गाखल (यूएसए) द्वारा प्रायोजित पांच लाख रुपये नकद और ट्राफी और उपविजेता टीम को बलविंदर सिंह सैनी (जर्मनी) द्वारा प्रायोजित 2.51 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्राफी से सम्मानित किया गया।

    भारतीय रेलवे के गुरसाहब सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और उन्हें रणबीर सिंह राणा टुट द्वारा प्रायोजित 51000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीमों को इंडियन आयल के मुख्य महाप्रबंधक पीयूष मित्तल द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इंडियन आयल के साहिल को उभरता हुआ खिलाड़ी घोषित किया गया, जिसे 31000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दर्शकों के लिए आल्टो कार को मारवाहा आटो द्वारा प्रायोजित किया गया था।

    गायक कुलविंदर बिल्ला ने किया दर्शकों का मनोरंजन

    फाइनल मुकाबले से पहले पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने गिद्दे के जरिए पंजाबी संस्कृति पेश की। फाइनल मैच से पहले मुख्य अतिथि इंडियन आयल के महाप्रबंधक पीयूष मित्तल ने टीमों का परिचय लिया। इस अवसर पर आशु मारवाह, सुरिंदर सिंह भापा, गुरविंदर सिंह, इकबाल सिंह संधू, रणबीर सिंह राणा, लखविंदर पाल सिंह खैरा, एलआर नायर, तरलोक सिंह भुल्लर (कनाडा), बलजीत रंधावा, राजन बेरी, अमोलक सिंह गाखल, रमणीक सिंह रंधावा, कश्मीर सिंह धुगा, अवतार सिंह तारी, कैम गिल, इंद्रजीत गिल आदि मौजूद थे।