Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की खुशियों में छाया मातम, जालंधर में हर्ष फायरिंग के दौरान सरपंच के पति को लगी गोली, मौके पर ही मौत

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 04:37 PM (IST)

    जालंधर में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पत्नी जो एक महिला सरपंच हैं का कहना है कि उनके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें व्यक्ति गोलियां चलाते दिख रहा है। पुलिस जांच कर रही है। घटना के विरोध में मृतक के गांव वालों ने धरना दिया है।

    Hero Image
    शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। गोराया में शादी का माहौल मातम में बदल गया। जागो समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    उसकी पत्नी महिला सरपंच नीरू कौर ने बताया कि उसके पति परमजीत सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

    घटना का वीडियो वायरल 

    घटना 17 फरवरी की है। लेकिन शनिवार को इसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जागो समारोह के दौरान व्यक्ति गोलियां चलाते नजर आ रहा है। दो गोलियां हवा में चलीं, एक गोली महिला सरपंच के पति को लगी दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मामले की जांच कर रही है

    घटना के विरोध में गांव वालों ने धरना दिया। उनका आरोप है कि परमजीत सिंह की मौत गोली लगने से हुई है जबकि इसे हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

    साथ ही जिस व्यक्ति ने गोली मारी वह विदेश भाग चुका है। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं महिला सरपंच नीरू कौर का कहना है कि उसका पति बीमार था और उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है।

    उसे अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसे साइलेंट अटैक आया है। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- खेत में सजा था मंडप, विदाई में मेहमानों को दिए पौधे; कनाडा से शादी करने आए इंजीनियर्स ने अनोखे अंदाज में लिए फेरे

    वहीं एक दूसरी खबर में थाना कैंटोनमेंट की पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया। आरोपितों से पांच किलो साठ ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

    पुलिस कमिश्नर (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जांच में सामने आया है कि आरोपितों के पाकिस्तानी नशा तस्करों के साथ संबंध हैं।

    पकड़े गए आरोपित हवाला के जरिये नशे की पेमेंट देश और विदेश में कर रहे हैं। आरोपितों की पहचान अमृतसर के बच्चीविंड निवासी गुरजंट सिंह, सीमावर्ती गांव राणियां निवासी जगजीत सिंह, तरनतारन जिले के गांव घरियाला निवासी साहिल कुमार, जिला फिरोजपुर के गांव गुरुहरसहाय में बस्तू दूने वाली निवासी रिंकू के रूप में हुई है।

    सीपी ने बताया कि आरोपित ड्रोन के मार्फत पाकिस्तान से यह हेरोइन की खेप मंगवाकर सुरक्षित ठिकाने लगाने का कारोबार कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित शुक्रवार को हेरोइन की यह खेप ठिकाने लगाने जा रहे हैं। इस आधार पर नाकाबंदी कर पुलिस ने चारों को धर लिया।

    यह भी पढ़ें-पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर पंजाब में करते थे सप्लाई, चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा; पांच किलो हेरोइन बरामद