कपूरथला में बाढ़ के दौरान नुकसान का जायजा लेने पहुंची केंद्र सरकार की टीम ने लिया, राहत कार्य तेज
केंद्र सरकार की टीम ने कपूरथला के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया जिसमें सुल्तानपुर लोधी भी शामिल है। डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने टीम को बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी जिसमें फसलों और बुनियादी ढांचे को नुकसान शामिल है। टीम ने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा लोगों को राशन दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं।

अरविंद पाठक, सुल्तानपुर लोधी। भारत सरकार द्वारा पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के लिए भेजी गई केंद्रीय टीम ने आज कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
इस टीम में आरके तिवारी (सीईए, विद्युत मंत्रालय), श्री लक्ष्मण राम बुलडक डायरेक्टर एग्रीकल्चर, श्री सुदीप दत्ता अंडर सेक्रेटरी, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, और प्रकाश चंद डिप्टी डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ़ जल शक्ति शामिल थे।
सुल्तानपुर लोधी पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर कपूरथला, अमित कुमार पांचाल ने टीम को ब्यास नदी के प्रवाह और बाऊपुर टापू के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय टीम के सदस्यों ने नाव के माध्यम से बाऊपुर और सांगड़ा में प्रभावित परिवारों से बातचीत कर नुकसान की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सरकारी स्कूल बाऊपुर का भी जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर श्री अमित कुमार पांचाल ने केंद्रीय टीम को कपूरथला जिले में बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जिले में लगभग 35 हजार एकड़ में फसलों का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा, बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर लोधी, भुलत्थ, और कपूरथला तहसील के गांवों में बाढ़ के पानी ने लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा 11 अगस्त से राहत कार्य शुरू किए गए हैं, जिसके तहत लोगों को सूखे राशन के पैकेट, दवाइयां, और अन्य आवश्यक वस्तुएं नावों के माध्यम से पहुंचाई गई हैं।
प्रशासन द्वारा लोगों के रहने के लिए 4 राहत केंद्र भी कार्यरत हैं। इसी तरह, एसडीआरएफ और भारतीय सेना द्वारा 1500 से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद केंद्रीय टीम ने स्थानीय रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
मीटिंग के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों जैसे राजस्व, बिजली बोर्ड, पशुपालन, शिक्षा विभाग, कृषि, और अन्य विभागों के अधिकारियों से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर नवनीत कौर बल, मुख्य इंजीनियर लोक निर्माण विभाग रमजीत सिंह बैंस, एसडीएम अलका कालिया, और अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।