कपूरथला के फगवाड़ा में BJP नेता के साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़, 36 युवक-युवती गिरफ्तार
फगवाड़ा में साइबर क्राइम और फगवाड़ा पुलिस ने भाजपा नेता द्वारा चलाए जा रहे एक अवैध साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 36 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है और लैपटॉप मोबाइल फोन और दस लाख रुपये जब्त किए हैं। फगवाड़ा के भाजपा नेता और दिल्ली व कोलकाता के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, फगवाड़ा (कपूरथला)। साइबर क्राइम कपूरथला व फगवाड़ा पुलिस की तरफ से फगवाड़ा में युवा भाजपा नेता द्वारा चलाए जा रहे गैरकानूनी साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 36 युवक व युवतियों को काबू किया हैं और बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल फोन, व दस लाख रुपये जब्त करके फगवाड़ा के भाजपा नेता सहित दिल्ली व कोलकाता के अनेक लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।
वीरवार रात से शुरू हुई यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह तक जारी थी। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस के किसी भी बड़े अधिकारी ने अभी आधिकारिक तौर पर इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है। फिलहाल मामले को लेकर कार्रवाई जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।