Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में ब्यास का जलस्तर घटने से जागी उम्मीद की किरण, प्रशासन ने तेज किए पुनर्वास कार्य

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    कपूरथला में दरिया ब्यास का जलस्तर घटने के बाद जिला प्रशासन ने पुनर्वास प्रयासों को तेज कर दिया है। डीसी अमित कुमार पंचाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत और पशुधन के स्वास्थ्य जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। बिजली आपूर्ति को सामान्य करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    कपूरथला में ब्यास का जलस्तर घटने से तेज हुए पुनर्वास कार्य (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। दरिया ब्यास में जल स्तर कम हो गया है। बुधवार की सुबह दरिया ब्यास में जलस्तर 65 हजार क्यूसेक था, जिसके साथ प्रशासन ने लोगों के पुनर्वास के लिए प्रयास तेज करने हेतु व्यापक योजना बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी अमित कुमार पंचाल ने बुधवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ के पानी के कम होने के साथ ही लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

    उन्होंने लोक निर्माण और मंडी बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके बाढ़ के पानी से खराब हुई सड़कों की तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को आवागमन से संबंधित समस्याओं को दूर किया सके।

    इसके अलावा, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि विभाग द्वारा तैनात टीमें पशुधन की स्वास्थ्य सुरक्षा की जांच और उपचार को जारी रखें। जैसे-जैसे पानी और कम होगा, ये टीमें लोगों के घरों तक पहुंचकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच और उपचार सुनिश्चित करेंगी।

    उल्लेखनीय है कि पशुपालन विभाग की पशु चिकित्सकों की टीमों ने आज मंड इंद्रपुर, मंड अंदरेसा, टिब्बी और आहली कलां में लोगों के पशुओं की जांच के साथ-साथ उपचार भी किया। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई को सामान्य करने के लिए प्रयास तेज किए जाएं, ताकि सामान्य जनजीवन को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जा सके।