Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्यास नदी के किनारे धुस्सी बांध सुरक्षित, रात में भी गश्त लगा रही पुलिस; लोगों से अफवाहों से बचने की अपील

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:49 PM (IST)

    कपूरथला में ड्रेनेज विभाग के कार्यकारी इंजीनियर सरताज सिंह ने बताया कि ब्यास नदी के किनारे बने धुस्सी बांध और एडवांस बांध पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि दिन-रात बांधों की निगरानी की जा रही है और एहतियात के तौर पर मिट्टी के बोरे लगाए जा रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।

    Hero Image
    ब्यास नदी के किनारे धुस्सी बांध सुरक्षित, रात में भी गश्त लगा रही पुलिस (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। ड्रेनेज विभाग के कार्यकारी इंजीनियर सरताज सिंह ने स्पष्ट किया है कि कपूरथला जिले में ब्यास नदी के किनारे बने धुस्सी बांध और एडवांस बांध पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ड्रेनेज विभाग की ओर से जहां दिन के समय बांधों की लगातार निगरानी की जा रही है, वहीं रात के समय भी कम से कम एसडीओ स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में गश्त की जा रही है। इसके अलावा, एहतियात के तौर पर खिजरपुर के पास एडवांस बांध पर मिट्टी के बोरे और पत्थर के क्रेट

    लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धुस्सी बांधों पर लगभग 20,000 मिट्टी के बोरे भरकर संवेदनशील स्थानों पर रखे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से अमृतपुर और बुताला आदि शामिल हैं। इसके अलावा पौंग डैम और ब्यास नदी के कैचमेंट क्षेत्र में आने वाले नालों, बरसाती चोअ से नदी में आने वाले पानी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

    इसके तहत हर घंटे बाद जमीन पर काम कर रहे अधिकारियों के साथ रिपोर्ट साझा की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर यकीन न करें और सटीक जानकारी के लिए केवल अधिकृत स्रोतों का ही उपयोग करें।