Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में पुरानी रंजिश में हिंसक झड़प, तीन राउंड फायरिंग; इनोवा कार में लगाई आग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:27 AM (IST)

    कपूरथला के गांव हमीरा में पुरानी रंजिश के चलते हिंसक झड़प हुई जिसमें तीन राउंड फायरिंग हुई। जसवंत सिंह नामक एक व्यक्ति जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने जसवंत सिंह की इनोवा कार को आग लगा दी। भुलत्थ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    इनोवा गाड़ी को किया गया आग से हवाले

    जागरण संवाददाता, भुलत्थ (कपूरथला)। गांव हमीरा में मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश के चलते हिसंक झड़प का मामला सामने आया है। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया, जिसे जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग करने वालों में जख्मी की इनोवा कार को आग के हवाले कर दिया। जख्मी की पहचान जसवंत स़िह निवासी हमीरा के तौर पर हुई है। भुलत्थ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को कचहरी के पास इन युवकों ने झगड़ा किया, जिसके बाद देर रात गांव में फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ।

    इस दौरान तीन राउंड फायरिंग हुई। जिसमें से एक गोली जसवंत सिंह की बाजू में लगी और वह जख्मी है गया। फिर जसवंत सिंह की इनोवा गाड़ी को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों पर कई मामले दर्ज हैं।

    जांच अधिकारी जख्मी के बयान कलमबद्ध करने गए हैं। घायल युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर बाकी लोगों की तलाश की जाएगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।