Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में औजला जोगी गांव के पास युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:01 PM (IST)

    कपूरथला के गांव औजला जोगी के पास एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क किनारे मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी के अनुसार हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। मृतक की पहचान इमाम हुसैन के रूप में हुई है जो जालंधर का रहने वाला था। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    कपूरथला में सड़क किनारे मिला युवक का शव

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। गांव औजला जोगी के नजदीक एक युवक की हत्या करके लहुलुहान हालत में शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते हुई है। थाना सदर की एसएचओ प्रभजोत कौर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    जानकारी के अनुसार गांव धालीवाल दोनां से औजला जोगी को जाती सड़क पर बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान इमाम हुसैन (30 वर्ष) पुत्र जमालदीन निवासी गांव चिट्टी जालंधर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना सदर की एसएचओ प्रभजोत कौर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।

    एसएचओ ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। बयान के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।