Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला: कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों का नामांकन रद, विधायक खैरा ने चुनाव आयोग कमिश्नर को लिखा पत्र

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 05:16 PM (IST)

    भुलत्थ विधायक सुखपाल खैरा ने ब्लॉक समिति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने पर पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने चुनाव आयोग से शिक ...और पढ़ें

    Hero Image

    कपूरथला: कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों का नामांकन रद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नडाला (कपूरथला)। भुलत्थ विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने ब्लॉक समिति चुनाव में पांच जोन से कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन रद करने पर पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा।

    वहीं, उन्होंने राज्य चुनाव आयोग कमिश्नर को भी एक लेटर लिखकर शिकायत की कि उन्हें मजबूरन शिकायत करनी पड़ रही है कि भुलत्थ के आरओ और एआरओ ने राजनीतिक दबाव में कांग्रेस पार्टी के 5 उम्मीदवारों के नॉमिनेशन पेपर कैंसिल कर दिए हैं। जिनमें पूरन सिंह जोन 17 लखन के पड्डे, जोबन सिंह और गुरजीत सिंह उम्मीदवार जोन 18 चक्कोकी, हरदेव सिंह और कमलजीत कौर उम्मीदवार जोन 10 नंगल लुबाना, राजिंदर कौर, उम्मीदवार जोन 21 पड्डे बेट शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैरा ने शिकायत करते हुए लिखा कि ऊपर बताए गए अधिकारियों ने शुक्रवार शाम 05:30 बजे लिस्ट तो लगा दी थी, लेकिन ऑफिस से नॉमिनेशन कैंसिल करने के बारे में कोई ऑर्डर या कारण बताए बिना चले गए। जब तक मैं यह शिकायत दर्ज कर रहा हूं, आरओ-कम-एडीसी कपूरथला ने भुलत्थ चुनाव क्षेत्र से जुड़े जिला परिषद के 3 जोन के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी नहीं की है।

    मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप तुरंत संबंधित आरओ को हमें कैंसिलेशन ऑर्डर जारी करने का ऑर्डर दें, ताकि हम माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट जा सकें। मैं आपके तुरंत जवाब का इंतजार कर रहा हूं ताकि हम समय पर इंसाफ के लिए कोर्ट जा सकें।