Punjab Flood: बाढ़ के बाद बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, घर-घर होगी लोगों की जांच
कपूरथला में डीसी अमित कुमार पंचाल ने बाढ़ का पानी कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। उन्होंने चमड़ी की बीमारियों डेंगू और पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच करेंगी और जागरूकता फैलाएंगी। एडीसी को पेयजल की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। डीसी अमित कुमार पंचाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बाढ़ का पानी उतरने के बाद चमड़ी की बीमारियों, डेंगू और पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को यहां जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में एडीसी (ज) नवनीत कौर बल और सहायक कमिश्नर विशाल वाट्स की उपस्थिति में डीसी अमित कुमार पंचाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने पर लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नीति बनाई जाए ताकि लोगों को चमड़ी की बीमारियों, डेंगू और अन्य पानी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों की विभिन्न टीमों का गठन किया जाए, जो पानी का स्तर कम होने के तुरंत बाद घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी फैलाएंगी।
डीसी ने एडीसी नवनीत कौर बल को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने पर पेयजल की समस्या हो सकती है, क्योंकि इस बात की संभावना है कि लोगों के घरों की मोटरें या ट्यूबवेल खराब हो चुके होंगे।
उन्होंने एडीसी को नगर निगम और सामाजिक संगठनों से संपर्क करने के लिए कहा ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल के टैंकरों की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए, जिससे लोगों को समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैपिड रिस्पांस टीमों को अभी से तैयार रहने के आदेश दिए जाएं ताकि पानी कम होने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा में जुट जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।