Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कपूरथला में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक झुलसा, अस्पताल में भर्ती

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 05:40 AM (IST)

    कपूरथला के फव्वारा चौक पर दिवाली की सजावट करते समय, कार्तिक नामक एक 19 वर्षीय युवक 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। बिजली के झटके से वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्तिक बिजली का काम करता है और दुकान पर लड़ी लगाने गया था।

    Hero Image

    हाईवोल्टेज तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

    संवाद सूत्र, कपूरथला। फव्वारा चौक के पास एक दुकान पर बिजली की लड़ी लगाते समय 19 वर्षीय युवक 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। झटका लगने के बाद वह दूर जा गिरा और बेहोश हो गया। दुकानदारों ने घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में दाखिल घायल की पहचान कार्तिक (19), पुत्र जसवंत सिंह, निवासी मोहल्ला ऊंचा तोड़ा के रूप में हुई। घायल कार्तिक ने बताया कि वह बिजली का काम करता है और अपने साथी के साथ दीवाली की सजावट के लिए फव्वारा चौक स्थित दुकान पर लड़ी लगाने गया था।

    काम करते समय अचानक दुकान के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से वह झुलस गया और नीचे गिर पड़ा। अस्पताल में उपचाराधीन युवक का इलाज किया जा रहा है।