Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कपूरथला में दुकान के अंदर पटाखे फेंक रहे थे युवक, रोका तो तेजधार हथियार से कर दिया हमला

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    सुल्तानपुर लोधी में मनचंदा किराना स्टोर पर कुछ युवकों ने पटाखे फेंके रोकने पर दुकान मालिकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पंकज मनचंदा अजय मनचंदा और एक कर्मचारी रूप चंद घायल हो गए। पंकज ने बताया कि युवकों ने गाली-गलौज की हमला किया और नकदी व सोने की अंगूठी भी छीन ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    दुकान के अंदर पटाखे फेंकने पर रोका तो कर दिया हमला। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी। सुल्तानपुर लोधी के मोहल्ला शाह सुल्तान में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब कुछ युवक मनचंदा किराना स्टोर के अंदर पटाखे फेंक रहे थे।

    किराना स्टोर के मालिक पंकज मनचंदा और अजय मनचंदा पुत्र अशोक मनचंदा निवासी सुल्तानपुर लोधी ने उन्हें रोका तो उक्त युवक दुकान पर आ गए और गाली-गलौज करने लगे और बाद में दुकान के मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पंकज मनचंदा, अजय मनचंदा और उनका एक कर्मचारी रूप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। पंकज मनचंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मोहल्ला शाह सुल्तान में किराना की दुकान चलाते हैं।

    गत रात जब वह दुकान पर मौजूद थे तो कुछ युवक पटाखे फोड़कर दुकान के अंदर फेंक रहे थे। जब हमने उन्हें रोका तो उक्त युवकों ने आकर मुझ पर और मेरे भाई पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

    इस दौरान हमारा कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मुझसे नगदी और एक सोने की अंगूठी भी छीन ली। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि उक्त दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और हमें इंसाफ दिलाया जाए। इस मौके पर घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी लाया गया है।

    जिसमें पंकज मनचंदा और रूप चंद की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जालंधर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचकर सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एएसआई बख्शीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस दुकानदारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

    उन्होंने कहा कि पीड़ित जो भी बयान दर्ज करवाएंगे उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तीन लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner