लुधियाना में दो गाड़ियों में टक्कर के बाद छुड़वाने आए शख्स को पीटा; फिर पीड़ित ने निकाली पिस्तौल उसके बाद जो हुआ...
लुधियाना के भामियां रोड पर दो गुटों में गाड़ियों की टक्कर के बाद मारपीट हो गई। बीच-बचाव करने आए एक राहगीर ने पिस्तौल से हवाई फायर कर दिया जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके से खोल बरामद कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गोली चलाने वाला गैंगस्टर का करीबी बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। भामियां रोड स्थित निरंजन डेयरी के नजदीक मंगलवार की शाम को दो पक्षों में गाड़ियों की टक्कर के बाद मारपीट शुरू हो गई। तभी राहगीर झगड़ा छुड़वाने आए तो एक पक्ष ने उसे ही पीटना शुरू कर दिया। उक्त शख्स ने अपने बचाव में पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया और उसका पिस्तौल कार में गिर गया। दोनों पक्ष गाड़ियां लेकर फरार हो गए और पिस्तौल गाड़ी में चला गया।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन मौके पर पहुंची थाना डिवीजन 7 और जमालपुर की पुलिस पहुंची और हदबंदी को लेकर उलझे और वापस लौट गए। फिर बाद में मामला थाना डिवीजन 7 का निकला। फिलहाल अब पुलिस ने खोल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब सवा 7 बजे भामियां रोड पर एक तार गिरी हुई थी। तार गाड़ी से न टकरा जाए इसलिए आई20 और ऑल्टो कार सवारों की गाड़ी को आगे-पीछे करने को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस इतनी हुई कि दोनों ने एक दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों कार से बाहर निकले और हाथापाई करने लगे।
एक कार सवार ने दूसरे की कार का शीशा तोड़ दिया, जिसके बाद दूसरे ने पहले की कार का शीशा तोड़ दिया। उक्त विवाद की वजह से रोड पर जाम लग गया। तभी जाम में खड़ा एक शख्स दोनों पक्षों को समझाने के लिए आया। एक पक्ष ने राहगीर को ही डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उक्त राहगीर ने अपना पिस्तौल निकाला और हवाई फायर कर दिया।
गोली चलाने के बाद उक्त शख्स का हाथ आई20 के टूटे हुए शीशे पर लग गया और उसका पिस्तौल कार में ही गिर गया। उधर, गोली चलने के बाद दोनों कार चालक फरार हो गए और पिस्तौल आई20 में ही चला गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने बताया कि पहले थाना डिवीजन 7 और जमालपुर थाने की पुलिस मौके पर आई, लेकिन वो एक-दूसरे का इलाका बताते रहे। फिर बाद में इलाका डिवीजन 7 का निकला।
पुलिस ने मौके से एक खोल को उठाकर जांच शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो पुलिस को गोली चलाने वाले का घर पता चल गया और पुलिस वहां पहुंच गई जोकि भामियां रोड निवासी एक गैंगस्टर का करीबी बताया जा रहा है। एसएचओ डिवीजन 7 भूपिंदर सिंह ने कहा कि गोली का खोल मिला है। फिलहाल गोली चलाने वाले और झगड़ा करने वालों का पता किया जा रहा है। इसके लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।