Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए सीएम भगवंत मान का बड़ा एलान, गिरदावरी से पहले मिलेगा 20 हजार रुपये का मुआवजा

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2022 10:25 AM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 20 हजार रुपये की मुआवजा राशि किसानों को गिरदावरी से पहले ही सौंप दी जाएगी। नुकसान की वास्तविक रिपोर्ट आने के बाद शेष राशि भी दी जाएगी। किसानों को घर का खर्च चलाने के लिए मुआवजे के तौर यह राशि दी जाएगी। पर मिलेगी।

    Hero Image
    नरमे से खराब फसल की मुआवजा राशि वितरित करने मानसा पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान।

    संवाद सहयोगी, मानसा : पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि मौसम के कारण यदि

    किसी किसान की फसल खराब होती है, तो उसे गिरदावरी (जमीन में फसल की बुआई का

    आकलन) से पहले ही आंशिक मुआवजा दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने

    शनिवार को मानसा में कहा कि किसानों को 20 हजार रुपये की मुआवजा राशि

    गिरदावरी से पहले ही दे दी जाएगी। शेष राशि नुकसान की वास्तविक रिपोर्ट आने

    पर दी जाएगी। यह राशि किसानों को घर का खर्च चलाने के लिए मुआवजे के तौर

    पर मिलेगी। मान नरमा पट्टी (कपास बेल्ट) में गुलाबी सुंडी के कारण तबाह हुई

    नरमे की फसल की मुआवजा राशि के चेक बांटने के लिए मानसा पहुंचे थे।

    उन्होंने मानसा की अनाज मंडी में प्रभावित किसानों को मुआवजे के चेक दिए और कहा कि

    जिले में किसानों के लिए 101 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की गई है। यह

    राशि जल्द ही किसानों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी। मानसा जिले में कुल

    56,372 किसानों की एक लाख 36 हजार एकड़ नरमे की फसल बर्बाद हुई थी। उन्हें

    17 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है।

    वहीं, मान ने कहा कि बीते समय में नकली कीटनाशकों व दवाइयों की बिक्री की जांच

    कारवाई जाएगी। सफेद व गुलाबी सुंडी से नरमे की फसल तबाह होने के लिए पूर्व

    सरकार जिम्मेदार है, जिसकी शह पर नकली बीज व कीटनाशक दवाइयां बेची गईं।

    इसका खमियाजा किसानों व उनके परिवारों को भुगतना पड़ा। इसके बाद किसानों को

    मुआवजा राशि के नाम पर 52 रुपये, 82 रुपये और 150 रुपये तक के चेक देकर

    उनका मजाक उड़ाया गया।

    खेती को फिर से लाभदायक बनाएंगे

    मान ने कहा कि वह यहां कोई शक्ति प्रदर्शन करने या किसी की निंदा करने नहीं आए

    हैं, बल्कि किसान भाइयों का दर्द बांटने पहुंचे हैं। गलत राजनीति ने खेती

    को घाटे का धंधा बना दिया है। इस कारण लोग जमीन बेच कर नौकरी करने को तैयार

    हो रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार खेती को फिर

    से लाभदायक बनाएगी।

    सिस्टम ठीक करने में समय लगेगा

    मान ने कहा कि आठ से नौ पेंशन लेने वाले पूर्व विधायकों ने खजाने पर

    कुंडली मार रखी थी, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने खोल दिया है। पंजाब

    में सिस्टम काफी खराब था, जिसे ठीक करने में समय लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें