Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: पोलिंग स्टेशनों पर विशेष कैंप लगाने का अभियान फ्लाप साबित, बीलीओ नदारद

    Ludhiana News शहीद भगत सिंह नगर पखोवाल रोड के दो मतदान केंद्रों होली हार्ट स्कूल विशाल नगर और मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल न्यू एसबीएस नगर के पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ गायब दिखे। यह कैंप 19 व 20 नवंबर को लगाए गए थे।

    By Varinder RanaEdited By: Vipin KumarUpdated: Mon, 21 Nov 2022 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    Ludhiana News: पोलिंग स्टेशनों पर विशेष कैंप लगाने का अभियान फ्लाप। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana News: चुनाव आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने और वोटर कार्ड और मतदाता सूची में सुधार करने हेतु पोलिंग स्टेशनों पर विशेष कैंप लगाने का अभियान में बीएलओ गायब दिख रहे है। रविवार को शहीद भगत सिंह नगर पखोवाल रोड के दो मतदान केंद्रों, होली हार्ट स्कूल विशाल नगर और मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल न्यू एसबीएस नगर के पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ नहीं थे। पोलिंग स्टेशन पूर्ण रूप से बंद था। जिसके बाद जिला चुनाव अधिकारी और इलेक्शन तहसीलदार को शिकायत भेजी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 व 20 नवंबर को सभी पोलिंग स्टेशन पर लगे थे कैंप

    गौरतलब है कि चुनाव आयोग के आदेश पर 19 व 20 नवंबर को सभी पोलिंग स्टेशन वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने और मतदाता सूची में सुधार का काम किया जाना था। 3 व 4 दिसंबर को सभी पोलिंग स्टेशनों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। सभी बीएलओ को प्रशासन अधिकारियों के साफ आदेश है कि वह इन कैंप को हर हाल में पूरा करेंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

    भाजपा लीगल सेल ने किया दो मतदान केंद्रों का दाैरा

    रविवार दोपहर एक बजे के करीब भाजपा लीगल सेल के डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट एडवोकेट केजी शर्मा ने शहीद भगत सिंह नगर पक्खोवाल रोड के दो मतदान केंद्रों, होली हार्ट स्कूल विशाल नगर और जीएस मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल न्यू एसबीएस नगर के में दौरा किया। पोलिंग स्टेशनों पर कोई भी संबधित बीएलओ और टीम के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। इसके संबंध में बीएलओ से संपर्क किया गया तो वह बहाने बनाने लगे। इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी एवं एडीसी जनरल अमरजीत सिंह बैंस एवं चुनाव तहसीलदार अंजू बाला को फोटो सहित शिकायत भेजी गई।

    यह भी पढ़ें-Punjab News: फरीदकाेट में मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाला की हालत बिगड़ी, अटैक का खतरा

    यह भी पढ़ें-Punjab Industry: आखिर ​​​प्रतिस्पर्धा का मुकाबला क्याें नहीं कर पा रही पंजाब की इंडस्ट्री, जानिए कारण