लुधियाना के अमरपुरा में आधा दर्जन हमलावरों ने रंजिशन चलाई गोलियां, गाड़ी व घरों के शीशे तोड़े; सीपी के काफिले को देख भागे हमलावर
लुधियाना में अमरपुरा में रंजिशन एक युवक पर आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने हमला किया। घायल करने के पश्चात हमलावरों ने युवक के साथियों पर भी ईं-पत्थर बरस ...और पढ़ें

लुधियाना, अशवनी पाहवा। सिविल अस्पताल के नजदीक पड़ते इलाके अमरपुरा में मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। हमले में घायल युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके पश्चात हमलावरों ने युवक के साथियों पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। वहीं हमलवारों ने मौके पर तीन हवाई फायर भी किए। उक्त सारी घटना में एक युवक घायल हुआ। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे सीपी के काफिले को आते देख हमलावर मौके से फरार हो गए।
वहीं सीपी कौस्तब शर्मा ने रुककर इलाके के लोगों से बात कर संबंधित एरिया के एसएचओ एसीपी को मौके पर बुला करवाई के आदेश दिए। अस्पताल में मेडिकल जांच करवाते हुए गिल रोड निवासी सन्नी ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले उक्त हमलवार उसके करीबी रिश्तेदार के बेटे के साथ हाथापाई कर रहे थे। जिसके उसने विरोध किया। जिससे गुस्साई उन्होंने उसपर हमला कर दिया।
वहीं घटनास्थल पर खड़ी कार को भी हमलावरों ने बुरी तरह से तोड़ दिया। कार के मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह अपनी गली के बाहर रिश्तेदारों के घर के बाहर गाड़ी लगाते हैं। हमलावरों ने घटना के दौरान उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और रिश्तेदार के घर पर भी पथराव किया।
इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर दो के जांच अधिकारी एएसआइ बृजलाल ने बताया कि दो गुटों में पथराव हुआ है। गोली चलने वाली बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। घायल युवक के बयान दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।