इंडिया-यूके व्यापार समझौता: साइकिल का पहिया होगा तेज, ऑटो पार्ट्स सेक्टर भी भरेगा उड़ान
भारत और यूके के बीच व्यापार समझौते से पंजाब के उद्योगों को फायदा होगा। शून्य टैरिफ से बासमती चावल टेक्सटाइल और हैंडीक्राफ्ट के निर्यात में वृद्धि होगी। साइकिल उद्योग को विशेष लाभ मिलेगा क्योंकि यूके में 14% टैरिफ खत्म हो जाएगा। फूड प्रोसेसिंग और ऑटो कंपोनेंट्स उद्योग भी प्रतिस्पर्धी बनेंगे। इस समझौते से एमएसएमई को रोजगार सृजन और राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिलेगी।

मुनीश शर्मा, लुधियाना. भारत और यूके के बीच हुए व्यापार समझौते का प्रभाव पंजाब के उद्योगों पर निकट भविष्य में स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा। इस समझौते के तहत कई सेक्टरों पर जीरो टैरिफ लागू होने से भारत के उत्पादों की लागत अन्य देशों की तुलना में अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाएगी।
पंजाब के प्रमुख उत्पादों में बासमती चावल, फल, टेक्सटाइल और गारमेंट्स, तथा हैंडीक्राफ्ट शामिल हैं। अब इन पर लगने वाली ड्यूटी में राहत मिलने से निर्यात के अवसरों में वृद्धि होगी। विशेष रूप से, पंजाब के साइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल उद्योग को इस व्यापार समझौते से सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है।
यूके एक बड़ा बाजार है, और वहां पर साइकिलों पर लगने वाला 14 प्रतिशत टैरिफ समाप्त होने से लुधियाना के साइकिल हब को नए आर्डर मिल सकते हैं। वर्तमान में यूके में साइकिलों का कुल बाजार 1.9 मिलियन है, जिसमें दो लाख से अधिक इलेक्ट्रिक बाइकों की मांग है। भारत की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी हीरो साइकिल लिमिटेड ने कुछ वर्ष पूर्व यूके में विस्तार के लिए निवेश किया था।
फूड प्रोसेसिंग उद्योग की बात करें तो 70 प्रतिशत ड्यूटी वाले उत्पादों पर जीरो ड्यूटी लागू होने से पंजाब के फूड प्रोसेसिंग उद्योग को भी अच्छा लाभ होगा।
इसके साथ ही, पंजाब के आटो कंपोनेंट्स, ट्रैक्टर पार्ट्स, साकर बाल, क्रिकेट गियर और गैर-इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों पर 20 प्रतिशत तक लगने वाले टैरिफ में राहत मिलने से इन उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।
साइकिल उद्योग के लिए अवसरों का खजाना बनेगा यह समझौता
एवन साइकिल लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा ने कहा कि भारत सालाना औसतन 200,000 गैर-इलेक्ट्रिक और कुछ सैकड़ों इलेक्ट्रिक साइकिलें ब्रिटेन को निर्यात करता है। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने से साइकिल उद्योग को बढ़त मिलेगी।
साइकिलों पर मौजूदा 14 आयात शुल्क से 'शून्य' आयात शुल्क लगने की उम्मीद है, जो इस सेक्टर के लिए विकास के नए अवसर खोलेगा।
कई उत्पादों की ग्रोथ के लिए अब बढ़ेंगे अवसर
न्यू स्वान ग्रुप के सीएमडी उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि इस ऐतिहासिक समझौते से कपड़ा, आटो कंपोनेंट्स, ट्रैक्टर पार्ट्स, सॉकर बॉल, क्रिकेट गियर, और गैर-इलेक्ट्रानिक खिलौनों जैसे खेल के सामान, साथ ही पैकेज्ड फूड और सब्जियों जैसे प्रमुख उत्पादों के लिए यूके के बाजार में शुल्क-मुक्त पहुंच प्रदान करके राज्य भर में बड़े लाभ होने की उम्मीद है।
इससे विशेष रूप से एमएसएमई को लाभ होगा, जिससे रोजगार सृजन और पंजाब की अर्थव्यवस्था के समग्र विकास में भी योगदान मिलेगा।
पंजाब का फूड प्रोसेसिंग उद्योग बदलाव से होगा मालामाल
अंकल फूड के एमडी हितेश डंग के अनुसार इस समय पंजाब फूड प्रोसेसिंग उद्योग के उत्पादों की मांग में भारी इजाफा हो रहा है। पंजाब के पारंपरिक खानों को लेकर अच्छे अवसर देखने को मिल रहे हैं।
अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों में पंजाब के खाने का प्रचलन बढ़ा है। भारत-यूके का समझौता पंजाब के लिए अच्छे अवसर लाएगा, क्योंकि बड़े टैरिफ के समाप्त होने से लागत कम हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।