Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में फीको के चेयरमैन गुरमीत कुलार से 2.5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:57 AM (IST)

    लुधियाना में फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कामर्शियल ऑर्गेनाइजेशन (फीको) के अध्यक्ष गुरमीत कुलार से 2.5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने सनप्रीत सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जनवरी से शुरू हुई रंगदारी की कॉल में पहले 1 करोड़ की मांग की गई थी जो बाद में बढ़कर 2.5 करोड़ हो गई। कुलार को बदनाम करने की धमकी भी दी गई थी।

    Hero Image
    फीको के अध्यक्ष से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कामर्शियल ऑर्गेनाइजेशन (फीको) के अध्यक्ष और उद्योगपति गुरमीत कुलार से 2.5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में थाना डिवीजन छह की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आरोपित को शुक्रवार अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। जानकारी के मुताबिक गुरमीत कुलार से इस साल जनवरी से रंगदारी मांगने वाले कॉल आने शुरू हुए थे।

    आरोपित सनप्रीत ने विदेशी और अज्ञात नंबरों से फोन करके उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन कुछ समय के लिए काल आना बंद हो गए थे, मगर पिछले तीन दिनों से उन्हें फिर से अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आ रहे हैं।

    इस बार मांग बढ़कर 2.5 करोड़ रुपये हो गई है, साथ ही बदनाम करने की धमकी भी दी जा रही है। कुलार ने आरोप लगाया कि आरोपित ने रामगढ़िया काउंसिल यूके के फर्जी लेटर हेड को इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे।

    उन्होंने कहा कि जब इसकी जांच करवाई, तो पाया कि लेटर हेड पर जिनका हस्ताक्षर था, वह व्यक्ति अस्तित्व में है ही नहीं। ये छवि खराब कर उन्हें ब्लैकमेल करने की सोची-समझी साजिश थी।

    कुलार ने यह भी खुलासा किया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास है और इससे पहले हरियाणा में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

    एसएचओ डिवीजन छह बलवंत सिंह ने कहा कि आरोपित सनप्रीत सिंह को इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसने रंगदारी क्यों मांगी? किसके कहने पर मांगी? इन सभी सवालों के जवाब लेने के लिए उसका रिमांड लिया जाएगा। इसके साथ ही उसके मोबाइल को जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि खुलासा हो सके।