Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में सिगरेट खरीदने के बहाने दो बदमाशों ने महिला दुकानदार की चेन झपटी, पुलिस CCTV खंगालने में जुटी

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 04:17 PM (IST)

    लुधियाना की परमजीत कालोनी इलाके में एक महिला दुकानदार से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली । आरोपित सिगरेट खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे और मौका पाकर चेन झपटकर फरार हो गए ।

    Hero Image
    लुधियाना में दो बाइक सवार एक महिला दुकानदार से सोन की चेन झपट फरार हो गए।

    लुधियाना, जेएनएन। चंडीगढ़ रोड की परमजीत कालोनी इलाके में दुकान पर सिगरेट लेने के बहाने आए दो बदमाश महिला दुकानदार के गले में पहनी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर जमा हुए लोगों में से दो युवकों ने उनका पीछा भी किया। मगर वह निकल भागने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर पहुंची थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि यह केस मुंडिया खुर्द की परमजीत कॉलोनी की गली नंबर एक निवासी वीणा देवी की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि वह अपने घर में ही दुकान चलाती हैं।

    सोमवार दोपहर को वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने सिगरेट देने के लिए कहा। जैसे ही वह सिगरेट निकाल कर उन्हें देने लगी। उसी दौरान उनमें से एक युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले में पहनी सोने की चेन निकाल ली और दोनों मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। गुरमीत सिंह ने कहा कि आरोपितो का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फोटो चेक की जा रही है। जल्दी ही उनका सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें