Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना: लोहारा में मोहल्ला क्लीनिक बनाने पर आपस में भिड़े लोग और प्रशासन, कहा- यहां लड़कियों की शादी और धार्मिक आयोजन होते हैं

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:03 PM (IST)

    लुधियाना के लोहारा में मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण को लेकर ग्रामीण और प्रशासन के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर क्लीनिक बनाया जा रहा है वहां लड़कियों की शादी और धार्मिक आयोजन होते हैं। विधायक सतनाम ढिल्लों ने भी क्लीनिक बनाने का विरोध किया है।

    Hero Image
    लुधियाना में मोहल्ला क्लीनिक बनाने को लेकर विवाद (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। लोहारा में शनिवार को मोहल्ला क्लीनिक बनाने को लेकर गांव वासियों व प्रशासन की ओर से आए अधिकारियों के बीच विवाद हो गया। जिसके कारण वहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। गांव के लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पुलिस अधिकारी और करीब तीन थानों की पुलिस पहुंच गई और लोगों को किसी तरह शांत करवाया। लोहारा गांव के लोगों का कहना था कि गांव के पार्क के पास दरवाजा सेदपत्ती नाम से एक जगह बनाई हुई है। जहां लड़कियों की शादी और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।

    शनिवार की शाम कुछ सरकारी मुलाजिम वहां आए और उस जगह पर मोहल्ला क्लीनिक बनाने की बात करने लगे। इसे देखकर कमेटी के लोग व वार्ड पार्षद भी पहुंच गए और वहां इसका विरोध शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार हंगामा हाेते देख इलाका विधायक भी मौके पर पहुंच गई।

    सतनाम ढिल्लों ने कहा कि यह जमीन लोगों के लिए बनाई गई है। यहां मोहल्ला क्लीनिक बनाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव में पहले से डिस्पेंसरी भी है। जिससे रिपेयर करवाकर सही किया जा सकता है। लेकिन सरकार की उन्हीं की जगह पर निगाह है। उन्होंने कहा कि गांव में कई सरकारी जमीने पड़ी हैं। सरकार वहां मोहल्ला क्लीनिक बना सकता है।

    वहीं सूत्रों के अनुसार इस मामले का विरोध कर रहे समाज सेवक संदीप शुक्ला को पुलिस की ओर से हिरासत में लेने की कोशिश की गई। लेकिन वह वहां से निकल गए। आरोप था कि उनके दफ्तर व अन्य जगहों पर पुलिस ने रेड भी की। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की।