Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में बदमाशों के हौसले बुलंद, एडवोकेट के घर के बाहर खड़ी कार पर चलाई गोली

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:30 PM (IST)

    लुधियाना में एक एडवोकेट के घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें एक व्यक्ति स्कार्पियो से उतरकर कार पर गोली चलाता दिख रहा है। एडवोकेट विकंल शर्मा ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    एडवोकेट के घर के बाहर खड़ी कार पर चली गोली। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। एसएएस नगर क्षेत्र में एक एडवोकेट के घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी। यह घटना तब सामने आई जब कार को अगले दिन सुबह देखा गया। गोली चलाने वाला व्यक्ति घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एएसआई जोगिंदर सिंह के अनुसार, एसएएस नगर निवासी विकंल शर्मा ने बताया कि वह टेक्सटेशन के एडवोकेट है।

    23 अगस्त को वह काम से घर लौटे और अपनी कार को रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ा किया। सुबह जब वह काम पर जाने के लिए कार के पास पहुंचे, तो देखा कि उसमें गोली लगने जैसा एक छेद था।

    उन्होंने तुरंत अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में देखा गया कि देर रात एक स्कार्पियो कार आई और उसके घर के पास रुकी। उसमें से एक व्यक्ति, जिसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था, कार के पास आया और इधर-उधर देखने के बाद उसकी कार के शीशे पर पिस्टल से फायर कर दिया।

    इसके बाद वह तुरंत अपनी कार लेकर फरार हो गया। विकंल शर्मा ने पुलिस को सूचित किया कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।