Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: बिना टिकट के ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है भारी, जमकर ठोके जा रहे जूर्माने

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 05:26 PM (IST)

    फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते हर माह भारी जुर्माने कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मई में लगभग 04.26 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।

    Hero Image
    बिना टिकट के ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है भारी, जमकर ठोके जा रहे जूर्माने

    लुधियाना, जागरण संवाददाता । फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते हर माह भारी जुर्माने कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई में कुल 04.26 करोड़ का राजस्व वसूला

    मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा मई 2023 के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 40840 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 04.26 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।

    स्टेशनों पर सफाई के लिए किया जा रहा जागरुक 

    प्रधान कार्यालय द्वारा मई माह में फिरोजपुर मंडल को टिकट चेकिंग द्वारा राजस्व अर्जित करने का टारगेट 4 करोड़ दिया गया था लेकिन मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा निर्धारित टारगेट से 16 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया। मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है।

    गंदगी फैलाने के लिए काटे गए 73 हजार के जुर्माने

    इसके फलस्वरूप मई माह में 453 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 73 हजार रुपये से अधिक वसूल किये गए। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

    टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि उनके सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है।