Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में विदेश भेजने के नाम पर 47 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:28 PM (IST)

    लुधियाना में दो ठगों ने एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। थाना मोती नगर पुलिस ने आरोपियों तरुण पारक और अक्षिता ताइल के ...और पढ़ें

    Hero Image
    विदेश भेजने के झांसा देकर 47 लाख ठगे, दो नामजद।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। विदेश भेजने के झांसा देकर दो ठगों ने व्यक्ति से 47 लाख रुपये ठग लिए। थाना मोती नगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    आरोपित की पहचान न्यू दिल्ली निवासी तरुण पारक और अक्षिता ताइल के रूप में हुई है। जमालपुर निवासी गगन कालिया ने बताया कि उक्त आरोपितों ने उसे विदेश भेजने का कहा था।

    आरोपितों ने विदेश भेजने के लिए उससे 47 लाख रुपये लिए थे। पैसे लेने के बाद आरोपितों ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस किए, जिस कारण आरोपित ने उससे धोखाधड़ी की। एएसआई गमदूर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें