Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लुधियाना में मोबाइल झपटते दो बदमाशों को लोगों ने दबोचा, पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 05:47 PM (IST)

    राहुल यादव ने बताया कि फोकल प्वाइंट स्थित नीलम साइकिल फैक्ट्री में काम करने के लिए आया था। जब वह वापस जमालपुर की तरफ जा रहा था तो मेट्रो रोड पर पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया।

    Hero Image
    लुधियाना में लोगों ने दो स्नैचरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। जागरण

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। मोबाइल स्नैचिंग कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली। उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित राहुल यादव ने बताया कि वह मोहाली की फेस 1 स्थित खोखा मार्केट में रहता है। अर्नेस्ट वार्ता मदरसन कोटिंग इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड में जॉब करता है। वीरवार को वह फोकल प्वाइंट स्थित नीलम साइकिल फैक्ट्री में काम करने के लिए आया था। जब वह वापस जमालपुर की तरफ जा रहा था तो मेट्रो रोड पर पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया। इस दौरान उसने सबसे पीछे बैठे एक युवक की टीशर्ट को पकड़ कर खींच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कारण मोटरसाइकिल लड़खड़ा गई और वहां खड़ी एक कार से जा टकराई। मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक नीचे गिर गए। राहुल के चिल्लाने के बाद वहां लोग इकठ्ठे हो गए और उन्होंने आरोपितों को दबोच लिया। भीड़ का फायदा उठाते हुए उनमें से एक मौके से फरार हो गया। इस दौरान वहां पर मौजूद भीड़ ने पहले तो स्नैचरों की जमकर पिटाई की। उसके बाद मौके पर पहुंची थाना फोकल प्वाइंट पुलिस के हवाले कर दिया।

    इस संबंध में थाना फोकल प्वाइंट के एएसआइ दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ राहुल यादव के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उनका पुलिस रिमांड हासिल कर पता लगाया जाएगा कि उन्होंने किन-किन इलाकों में कितनी वारदातें की हैं और उन पर कितने मामले दर्ज हैं।