Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में उधार के बोझ ने छीनी एक जिंदगी, फंदे से लटका मिला मेडिकल स्टोर मालिक का शव

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 10:17 PM (IST)

    लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में मोनिका मेडिकल के संचालक सुरिंदर जैरथ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पैसे के लेनदेन का जिक्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image

    मेडिकल के संचालक सुरिंदर जैरथ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, लुधियाना। सलेम टाबरी के नेता जी नगर इलाके में रहने वाले पिंडी स्ट्रीट स्थित मोनिका मेडिकल के संचालक सुरिंदर जैरथ (62) ने सोमवार को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    परिजन उन्हें तुरंत डीएमसी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

    एएसआई हरमेश लाल ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पैसे के लेनदेन का जिक्र है, लेकिन किसी का नाम नहीं लिखा गया। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि सुरिंदर जैरथ का परिवार हैबोवाल में रहता है। बेटे वरुण ने जब पिता को फोन किया और जवाब नहीं मिला, तो वह घर पहुंचा, जहां उसने पिता को पंखे से लटका पाया।

    पुलिस ने शव को डीएमसी की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।