Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: नशे के खिलाफ लुधियाना के गांव तलवंडी में DGP ने की रेड, तीन घरों से नशा बरामद

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:05 PM (IST)

    लुधियाना में स्पेशल डीजीपी गुरप्रीत दिओ के नेतृत्व में थाना लाडोवाल के इलाकों में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के तहत पुलिस ने तलवंडी गांव में सरपंच की मौजूदगी में घरों पर छापेमारी की और नशा बरामद किया। इस कार्रवाई में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा सहित 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

    Hero Image
    नशे के खिलाफ लुधियाना के गांव तलवंडी में DGP ने की रेड (File Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। स्पेशल डीजीपी गुरप्रीत दिओ ने बुधवार को थाना लाडोवाल के इलाकों में विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने नशे के लिए बदनाम गांव तलवंडी में पुलिस ने गांव के सरपंच की मौजूदगी में कई घरों में छापेमारी की। यहां तीन घरों से नशा बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई पंजाब सरकार की 'युद्ध नशा विरुद्ध' मुहिम के तहत की गई। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, डीसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अभियान में शामिल रहे। कुछ गांवों में नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए भारी पुलिस बल की जरूरत होती है, इसलिए आज करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया।