Punjab Crime: लव मैरिज के बाद शराब पीकर पीटता था पति, विवाहिता ने फंदा लगा की खुदकुशी
लुधियाना में एक विवाहिता मुस्कान कुमारी ने लव मैरिज के छह महीने बाद पति द्वारा शराब पीकर प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका बिहार की रहने वाली थी जबकि आरोपित पति उत्तर प्रदेश का है। मृतका की मां ने पुलिस को शिकायत दी है जिसके आधार पर थाना टिब्बा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। लव मैरिज के छह महीने बाद ही पति ने पत्नी को शराब पीकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया जिससे दुखी होकर विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब परिवार को इसका पता लगा तो उन्होंने शिकायत पुलिस को दी।
मृतका की पहचान मुस्कान कुमारी (19), निवासी गांव निया गाऊ जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है जबकि आरोपित अमित कुमार गांव निसनिया पैकोली, थाना खापण जिला देवरिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। थाना टिब्बा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका की मां शांति देवी ने बताया कि उसकी बेटी मुस्कान की उसकी दोस्त के जरिए आरोपित से पहचान हुई थी। इसके बाद वह बेटी को अकसर फोन करके बातचीत करता था।
उन्होंने पहले तो बेटी की शादी करवाने से इनकार किया लेकिन बाद में वे मान गए लेकिन आरोपित के परिवार के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया जिसके चलते आरोपित मार्च महीने उनकी बेटी को अपने गांव ले गया ।और मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद वह उसे लुधियाना लाकर रहने लगा। शांति देवी का आरेाप है कि बेटी ने एक दिन फोन करके बताया कि पति शराब के नशे में मारपीट करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।