Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर जीटी रोड पर सड़क क्रॉस कर रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 05:52 PM (IST)

    उमेश अपने दोस्त के साथ हिमाचल प्रदेश स्थित बाबा वडभाग सिंह के डेरे के दर्शन करने गया था। 27 अप्रैल को वह सिदक रिजॉर्ट के पास रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे कुचल दिया।

    Hero Image
    लुधियाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। सांकेतिक फोटो

    लुधियाना, जेएनएन। यहां एक दर्दनाक हादसे में मुल्लांपुर लिंक रोड के रहने उमेश कुमार की मौत हो गई। उन्हें जालंधर जीटी रोड पर सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और कार्रवाई पूरी होने के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआइ प्रितपाल सिंह ने बताया के ये केस मंडी मुल्लांपुर के लिंक रोड के रहने वाले सुरेंद्र मोहन की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अपने बयान में उसने बताया कि 26 अप्रैल को उनका 36 वर्षीय बेटा उमेश अपने दोस्त के साथ हिमाचल प्रदेश स्थित बाबा वडभाग सिंह के डेरे के दर्शन करने गया था। 27 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली के उमेश जालंधर जीटी रोड स्थित सिदक रिजॉर्ट के पास रोड पार कर रहा था कि उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई।

    600 नशीली प्रतिबंधित गोलियों समेत एक महिला गिरफ्तार

    जगराओं, जेएनएन। थाना हठूर की पुलिस ने एक महिला को 600 प्रतिबंधित नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया गया। एएसआइ कुलदीप कुमार ने बताया की वह एएसआइ रछपाल सिंह समेत चेकिंग कर रहे थे। गांव चकर रोड से हठूर टी प्वाइट पर सूचना मिली कि चरणजीत कौर उर्फ चरणों नशे की प्रतिबंधित गोलियां बेचती है। इस समय वह उन्हें सप्लाई करने के लिए चकर रोड पुल कसी के नजदीक खड़ी हुई है। इस पर चरणजीत कौर पर थाना हठूर में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे 600 प्रतिबंधित नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार कर लिया गया।