बठिंडा में रंजिशन व्यक्ति को बीच रास्ते में घेरकर की मारपीट, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बठिंडा में रंजिश के चलते छह लोगों ने मिलकर रास्ते में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर दो लोगों को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। शहर के मित्तल माल के पास पुरानी रंजिश को लेकर छह लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसकी कार भी तोड़ दी। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर दो लोगों को नामजद करते हुए चार अज्ञात समेत कुल छह लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कोतवाली पुलिस के पास नवजोत सिंह निवासी गांव बुलाढ़ेवाला ने शिकायत दी कि उसका आरोपित गगनदीप सिंह व गुरबिंदर सिंह निवासी बुलाढ़ेवाला के साथ एक पुराने विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था।
इसी रंजिश में उक्त दोंनो ने चार अज्ञात लोगों के साथ मिलकर बीती 26 मार्च को उसे स्थानीय मित्तल माल के पास रोक लिया व मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वहीं उसकी कार से तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
रंजिशन युवक से मारपीट, चार लोगों पर केस दर्ज
जागरण संवाददाता, बठिंडा: भागू रोड पर चार लोगों ने रंजिशन एक व्यक्ति से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के पास राहुल कुमार निवासी बेअंत नगर ब¨ठडा ने शिकायत दी कि उसका आरोपित अजरुन, चोचो, कैप्सूल व साजन निवासी बेअंत नगर के साथ एक पुराने विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने बीती 26 मार्च को स्थानीय भागू रोड पर उसे रोककर पहले गाली गलौज की व बाद में मारपीट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।