Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ludhiana Crime: लुधियाना में मोबाइल स्नैचरों के हौसले बुलंद, घर से फैक्ट्री जा रहे मजदूर को डरा धमका कर फोन लूटा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 12:50 PM (IST)

    चुलबुल राम 16 नवंबर की रात 8.30 बजे साइकिल पर नाइट ड्यूटी के लिए जा रहा था। फोकल प्वाइंट फेस 6 में मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने डरा धमका कर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।

    Hero Image
    लुधियाना में तीन अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं सामने आई हैं। सांकेतिक चित्र।

    जासं, लुधियाना। महानगर में मोबाइल स्नैचर सरगर्म हैं और फैक्ट्री वर्कर्स व महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने तीन अलग-अलग स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया है। पहली घटना में दुकान में बैठी महिला का मोबाइल चोरी कर लिया तो दूसरी में घर से फैक्ट्री जा रहे मजदूर को डरा धमका कर उसका फोन लूट लिया। वहीं, स्कूटर सवार का मोबाइल झपट कर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना टिब्बा पुलिस ने न्यू पुनीत नगर की गली नंबर 6 निवासी नवजोत कौर की शिकायत पर छोटी भामियां निवासी मोहम्मद कलाम तथा मिंटू कालोनी के सागर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। नवजोत ने बताया कि 17 नवंबर की शाम 7.30 बजे वह अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी वहां आए आरोपितों ने पास्ता मांगा। जब वह दुकान के अंदर पास्ता उठाने गई तो आरोपित काउंटर पर पड़ा उसका ओपो माेबाइल फोन झपट कर फरार हो गए। उधर, थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने दुर्गा कालोनी में बेहड़ा निवासी चुलबुल राम की शिकायत पर ढंडारी खुर्द के प्रेम नगर के अमरजीत कुमार उर्फ गोबिंद तथा उनके दो अज्ञात साथियों पर केस दर्ज किया है।

    चुलबुल राम ने बताया कि 16 नवंबर की रात 8.30 बजे वह साइकिल पर सवार होकर नाइट ड्यूटी के लिए जा रहा था। फोकल प्वाइंट फेस 6 में मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने डरा धमका कर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।

    वहीं, थाना सलेम टाबरी पुलिस ने हैबोवाल के टंडन नगर की गली नंबर 1 निवासी पिंटू कुमार की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। पिंटू कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को वह पत्नी व बच्चों समेत एक्टिवा पर सवार होकर कुतबेसाल से घर लौट रहा था। गांव कादियां स्थित सत्संग घर के पास मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश उसका मोबाइल झपट कर फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें - Gurpurab 2021: करतारपुर साहिब जाने से पहले सुल्तानपुर लोधी में 15 वर्ष रहे थे गुरु नानक देव, यहीं से बटाला गई थी बरात