Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फिर सुर्खियों में आए आप विधायक पठानमाजरा, अश्लील वीडियो मामले में दूसरी पत्नी पर दर्ज करवाई एफआइआर

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 01:13 PM (IST)

    विधायक पठानमाजरा का आरोप है कि उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत ने अश्लील वीडियो वायरल कर उनकी छवि खराब की है। विधायक बनने के बाद सरकार में गलत काम करने के लिए उन पर दबाव बनाया गया और एक करोड़ रुपये की मांग भी की गई।

    Hero Image
    आप विधायक की शिकायत पर दूसरी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। जिले के सनौर विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की शिकायत पर जुल्का थाना पुलिस ने उनकी दूसरी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। विधायक पठानमाजरा की वीडियो वायरल करने के आरोप में उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर उर्फ गुरी गिल पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। प्राइवेट पार्ट्स दिखाने संबंधित यह वीडियो कुछ दिन पहले वायरल होने के बाद विधायक ने पहले कहा था कि उन्हें इंफेक्शन हो गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक का आरोप, खुदकुशी करने की धमकियां देती थी गुरप्रीत 

    विधायक का आरोप है कि उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने अश्लील वीडियो वायरल कर उनकी छवि खराब की है। उन्होंने गुरप्रीत कौर पर आरोप लगाया है कि विधायक बनने के बाद सरकार में गलत काम करने के लिए उन पर दबाव बनाया गया और एक करोड़ रुपये की मांग भी की गई। ऐसा न करने पर गुरप्रीत कौर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुदकुशी करने की धमकियां देती थी। फिलहाल जुल्का थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है, लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्यवाही शुरू नहीं हुई है।

    हरमीत पठानमाजरा की दूसरी पत्नी हैं गुरप्रीत कौर

    गौरतलब है कि, गुरप्रीत कौर हरमीत सिंह पठानमाजरा की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए जीरकपुर पुलिस को शिकायत दी थी। यही नहीं उन्होंने अदालत में भी याचिका दायर की हुई है, जिसमें गुरप्रीत कौर ने खुद को विधायक से जान का खतरा होने का जिक्र भी किया है।

    गुरप्रीत कौर ने गत अगस्त में ही अपने आनंद कारज की फोटो वायरल की थी। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने भी माना था कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना उससे शादी कर ली थी। बाद में दूसरी पत्नी विरोधियों की शह पर उन्हें बदनाम करने लगी है।

    यह भी पढ़ेंः-विंटेज स्कूटरों के शौकीन हैं पंजाब के विधायक गुरप्रीत गोगी, कलेक्शन देख आप भी हो जाएंगे हैरान