नुकसान नहीं, अमेरिकी टैरिफ वॉर से पंजाब के कारोबारियों को हुआ फायदा; तीन महीने में बढ़ा एक्सपोर्ट, जानिए कैसे?
लुधियाना से खबर है कि अमेरिका के टैरिफ युद्ध से पंजाब के कारोबारियों को फायदा हुआ है। प्रतिद्वंद्वी देशों पर अमेरिकी टैरिफ के कारण भारत के निर्यात में वृद्धि हुई है। हैंडटूल चमड़ा परिधान जैसे उत्पादों की मांग बढ़ी है। कुछ कंपनियां बढ़ती मांग को देखते हुए अपने कारोबार का विस्तार कर रही हैं। ट्रेड वार के कारण भारतीय कंपनियों को अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं।

मुनीश शर्मा, लुधियाना। अमेरिका टैरिफ वार से पंजाब के कारोबारियों को नुकसान के बजाए लाभ हो रहा है। अमेरिका की ओर से भारत के प्रतिद्वंद्वी देशों में अधिक टैरिफ लगाया है और इसका असर भारत की एक्सपोर्ट में हुई ग्रोथ में देखने को मिल रहा है।
पिछले साल की तुलना में इस साल टैरिफ घोषित होने के बाद मार्च में 35.1 प्रतिशत, अप्रैल में 27.1 प्रतिशत और मई में 16.6 प्रतिशत एक्सपोर्ट ग्रोथ देखने को मिली है, कुछ कंपनियों की ओर से टैरिफ लगने के बाद बढ़े आर्डरों को देखते हुए एक्सपेंशन तक की तैयारी कर ली है।
फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष एससी रल्हन ने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान एक्सपोर्ट ग्रोथ में बेहतर नतीजे देखने को मिल रहे हैं। टैरिफ की घोषणा के बाद मार्च में 35.1 प्रतिशत, अप्रैल में 27.1 प्रतिशत और मई में 16.6 प्रतिशत एक्सपोर्ट ग्रोथ पिछले साल की तुलना में देखने को मिल रही है। इसके साथ ही अहम उत्पादों में मांग भारत से तेजी से बढ़ रही है।
बात उत्पादों की करें तो हैंडटूल, लैदर, अपैरल, मशीन टूल, आटो पार्ट्स की डिमांड खासी बढ़ रही है। पंजाब में भी इसका असर देखने को मिल रहा है और कई अहम उत्पादों में पंजाब की एक्सपोर्ट भी ग्रोथ कर रही है, जोकि कारोबार के लिहाज से अच्छा संकेत है। इस बढ़ती मांग का मुख्य कारण भारत के प्रतिद्वंद्वी देशों पर टैरिफ अधिक लगाए जाना है।
ऐसे में अमेरिका के खरीदार भारत की ओर रुख कर रहे हैं। पैरामाउंट इंपैक्स के एमडी राकेश कपूर ने कहा कि अमेरिका के टैरिफ का भारत को लाभ ही देखने को मिल रहा है। तीन महीनों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो अच्छे नतीजे देखने को मिल रही है।
बात पैरामाउंट इंपैक्स की करें, तो पिछले सालों की तुलना में इस साल अच्छे आर्डर मिल रही है। कंपनी की ओर से इस मांग को देखते हुए विस्तार की तैयारी है। क्योंकि ग्राहकों को अच्छे उत्पादों के साथ वाजिब दामों के प्रति उत्साह रहता है।
सहज साल्यूशंस के एमडी अशप्रीत सिंह साहनी ने कहा कि अमेरिका की ट्रेड वार अभी चिंता का विषय है कि 90 दिन का समय समाप्त होने के बाद क्या होना है। मौजूदा परिस्थिति में भारत को इसका लाभ हो रहा है और भारतीय कंपनियों को अच्छे आर्डर मिल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।