Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab Coronavirus Alert: ट्रेन में सफर के लिए Aadhar दिखाना जरूरी, इसके बिना स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, जानें अन्य नियम

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 11:49 AM (IST)

    Punjab Coronavirus Alert पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए रेलवे ने टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाना जरूरी कर दिया है। यानी रेलवे स्टेशन जाएं तो अपना आधार कार्ड साथ ले जाना मत भूलें। इसके बिना स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

    Hero Image
    पंजाब में अब आरक्षित टिकट होने पर भी रेलवे स्टेशन पर आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा।

    लुधियाना [डीएल डॉन]। Punjab Coronavirus Alert: अगर आप ट्रेन से सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन को निकल रहे हैं तो रेलवे की गाइडलाइंस ध्यान में रखें। अगर ऐसा नहीं किया तो स्टेशन पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। आपकी ट्रेन छूट सकती है। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए रेलवे ने टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाना जरूरी कर दिया है। यानी रेलवे स्टेशन जाएं तो अपना आधार कार्ड साथ ले जाना न भूलें। आधार कार्ड के बिना स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की टाइमिंग से 2 घंटे पहले स्टेशन पहुंचें

    अगर आपने पहले से आरक्षित टिकट ले रखा है तो भी आप ट्रेन के समय से 2 घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचें। स्टेशन पहुंचने के बाद आपको चेकिंग लाइन में लगना पड़ेगा। यहां रेलवे अधिकारी आपका रेलवे रिजर्वेशन टिकट और पहचान पत्र देखेंगे। मास्क लगाना अनिवार्य है। सैनिटाइजर व्यवस्था के साथ आपके शरीर का तापमान चेक किया जाएगा। इसके बाद यात्री को विश्राम गृह भेज दिया जाएगा। यहां बैठकर आप को ट्रेन आने की प्रतीक्षा करनी होगी। ट्रेन आने के बाद आपको बोगी में सवार होने के लिए भी कतार में लगकर आगे बढ़ना होगा। इस दौरान अन्य यात्रियों से शरीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। ट्रेन की बोगी में भी आप अपनी सीट नंबर पर बैठेंगे और बेवजह किसी यात्री से बातचीत नहीं करेंगे। सफर के दौरान ना तो किसी का सामान छूना है और ना ही किसी का दिया हुआ कुछ खाना पीना है।

    रविवार को लुधियाना स्टेशन पर यात्रियों के शरीर का तापमान जांचते हुए रेलवे कर्मचारी। 

    सख्ती से होगा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालनः स्टेशन सुपरिंटेंडेंट

    स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि पंजाब में कोविड-19 का प्रकोप ज्यादा फैल चुका है। इस कारण सरकार ने कोविड-19 पर काबू पाने के लिए नियम और शर्तों का पालन जरूरी कर दिया है। रेलवे ने भी सभी नियमों का पालन करवाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 का चेकअप सख्ती से हो रहा है। यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। सलारिया ने कहा कि 10 अप्रैल से ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण कोविड-19 नियमों का पालन और सख्ती से होना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana CoronaVirus Update: सेहत विभाग की चेतावनी, मार्च के अंत तक टूट सकते हैं कोरोना के सारे रिकार्ड

    यह भी पढ़ें - पंजाब: Facebook पर बने दोस्त, जन्मदिन मनाने के बहाने होटल में किया दुष्कर्म, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल...