Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बाढ़ के बाद हरकत में सरकार, 2 करोड़ की लागत से आपदा प्रबंधन के लिए खरीदेगी सामान

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:43 AM (IST)

    पंजाब में बाढ़ के कारण स्थिति बिगड़ने पर सरकार आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी सामान खरीदने जा रही है। इस प्रक्रिया में पहले परचेज एंड परक्यूरमेंट कमेटी बनी फिर जिलों से डिमांड आई। जुलाई 2024 में 11 जिलों ने डिमांड भेजी जिसके बाद अगस्त 2025 में टेंडर लगा। अब बाढ़ से तबाही के बाद आनन-फानन में दो करोड़ रुपये का सामान खरीदने की मंजूरी दी गई है।

    Hero Image
    पंजाब में बाढ़ के कारण हलात हुए बेकाबू

    दिलबाग दानिश, लुधियाना। प्रदेश में बाढ़ से हालत बेकाबू हुए तो स्थिति से निपटने के लिए सरकार डिजास्टर मैनेजमेंट का सामान खरीदने जा रही है। खास बात यह है कि सामान खरीदने के लिए करीब दो साल प्रक्रिया चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सरकार की तरफ से सामान खरीदने के लिए परचेज एंड परक्यूरमेंट कमेटी कमेटी बनाई गई। इसके बाद जिलों से सामान को लेकर डिमांड मांगी गई। जुलाई 2024 में 11 जिलों ने सामान खरीदने को लेकर डिमांड भेज दी।

    उसके बाद अगस्त 2025 में जाकर सरकार ने 11 करोड़ 9 लाख रुपये का सामान खरीदने के लिए टेंडर लगाया, जो अभी सितंबर में खुलना था। अब जब बाढ़ ने राज्य में तबाही मचाई तो आनन-फानन में दो करोड़ रुपये का सामान खरीदने को हरी झंडी दी गई है।

    डिजास्टर मैनेजमेंट का यह साजो सामान अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, एसबीएस नगर और रूपनगर के लिए खरीदा जाना है। आपात हालात को देखते हुए साजो सामान खरीदने के लिए अलग से परचेज एंड परक्यूरमेंट कमेटी बनाई गई है और इसका चेयरमैन जगराओं के एडीसी कुलप्रीत सिंह को बनाया गया है।

    कमेटी की बैठक हो चुकी है और सामान खरीदने की मंजूरी भी दे दी गई है। अब कमेटी की तरफ से अलग-अलग जिलों से बाढ़ से निजात के लिए जरूरत का सामान खरीदने के लिए लिस्ट मांगी गई हैं।दो साल पहले डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत साजो सामान खरीदने की शुरू की गई प्रक्रिया के लिए परचेज एंड परक्यूरमेंट कमेटी बनाई गई थी।

    इसका चेयरमैन जालंधर डिवीजन कमिश्नर को और सामान खरीदने की जिम्मेदारी जगराओं के एडीसी को दी गई थी। तब सामान खरीदने के लिए फंड 5 करोड़ 12 लाख 17 हजार रुपये रखा गया था। सभी ग्यारह जिलों से सामान की लिस्ट लेकर डिवीजन कमिश्नर कार्यालय को भेजी गई थी। दो वर्ष तक सामान खरीदने की प्रक्रिया ही चलती रही लेकिन जैसे ही राज्य में बाढ़ आई तो आनन-फानन में सामान खरीदने का फैसला लिया गया।

    एडीसी कुलप्रीत सिंह ने कहा कि कुछ सामान की खरीद कर ली गई है। जैसे-जैसे जिलों से डिमांड आ रही है, हम सामान खरीदकर उन्हें दे रहे हैं।

    लुधियाना ने मांगा था यह सामान

    लुधियाना ने 10 ओबीएम (आउट बोर्ड मोटर) नाव, 15 हवा भर कर चलाने वाली नाव, 12 हल्की फाइबर नाव, 12 एल्यूमीनियम नाव, 12 लकड़ी की नाव, 66 छोटी नाव, 300 लाइफ जैकेट, 52 लाइफबाय, 250 छाते, 400 जोड़ी रेन गमबूट, 400 रेनकोट, 300 सर्चलाइट और 270 सक्शन पंप मांगा है।

    दूसरे जिलों से भेजा जा रहा सामान

    अब जब बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है तो आनन-फानन में दूसरे जिलों में पड़े साजो-सामान को बाढ़ प्रभावित एरिया में भेजा जा रहा है। इसी के तहत ही लुधियाना से तीन बड़ी नाव और अन्य सामान को बाढ़ प्रभावित एरिया में भेजा गया है और बाकी जिलों से भी सामान को शिफ्ट किया जा रहा है।