बठिंडा में 5 किलो अफीम समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से पंजाब में सप्लाई करने आए थे
बठिंडा पुलिस ने बीती रविवार को चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच किलोग्राम अफीम और 30 लीटर लाहन व सात बोतल अवैध शराब बरामद की है। अफीम के साथ पकड़े गए तीनों आरोपित झारखंड के रहने वाले हैं।

बठिंडा, जेएनएन। बठिंडा पुलिस ने बीती रविवार को चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच किलोग्राम अफीम और 30 लीटर लाहन व सात बोतल अवैध शराब बरामद की है। इस साल की बठिंडा पुलिस की यह सबसे अधिक मात्रा की अफीम की रिकवरी है। पकड़े गए तीनों आरोपित झारखंड के रहने वाले है, जिनके खिलाफ थाना संगत में एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज कर उनका अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी, ताकि पता किया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में अफीम प्रदेश में कहां-कहां पर और किसे सप्लाई करनी थी। थाना संगत के एसएचओ गौरव वंश ने बताया कि बीती रविवार को एएसआइ दर्शन सिंह की अगुआई में पुलिस टीम डूूमवाली रेलवे स्टेशन के पास गश्त कर रही थी।
इस दौरान रेलवे लाइनों के पास संदिग्ध हालत में बैठे तीन प्रवारसी मजदूरों को देखकर जब पुलिस टीम ने उनके पास जाकर उनसे पूछताछ करने की कोशिश की, तो वह पुलिस टीम को देखकर वहां से भगाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पुलिस टीम को शक होने पर उनका पीछा करते हुए उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया और उनके पास बैग की तलाशी ली, तो उनके पास से पांच किलो अफीम बरामद हुई। जिसके बाद आरोपित रविंदर बहुईया, संभु बहुईया, संजय कुमार निवासी जरीखुर्द झारखंड को मौके पर गिरफ्तार करने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एसएचओ गौरव वंश ने बताया कि उक्त लोग झारखंड से सस्ती अफीम की खरीद कर उस आगे पंजाब में महंगे दामों पर बेचने का धंधा करते हैं। उक्त तस्कर हरियाणा के रास्ते पंजाब में उक्त नशे की खेप लेकर आ रहे थे। इसे वह आगे पंजाब में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे। आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर तस्करी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं थाना दयालपुरा पुलिस के एएसआइ परमजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित चमकौर सिंह निवासी भगता भाईका के घर में छापामारी कर 30 लीटर लाहन व सात बोतल अवैध शराब बरामद की, जबकि आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।