सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टरों से बठिंडा जेल में मारपीट, 10 दिन पहले सारज संधू व सागर से हुआ था झगड़ा
बठिंडा जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टरों से मारपीट की गई। यह मारपीट बठिंडा जेल में ही बंद गैंगस्टर जोगिंदर सिंह व गैंगस्टर पलविंदर सिंह की तरफ से की गई है। थाना कैंट पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जासं, बठिंडा। सिद्धू मूूसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटरों तक गाड़ी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर सारज मिंटू उर्फ सारज संधू और बाबी महलोत्रा उर्फ सागर से बीती 30 जुलाई को केंद्रीय जेल बठिंडा में मारपीट की गई है। यह मारपीट बठिंडा जेल में ही बंद गैंगस्टर जोगिंदर सिंह व गैंगस्टर पलविंदर सिंह की तरफ से की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों गैंगस्टरों का करीब 10 दिन पहले किसी बात को लेकर सारज मिंटू उर्फ सारज संधू और बाबी मल्होत्रा उर्फ सागर से झगड़ा हुआ था।
बीती 30 जुुलाई शनिवार को जब जेल में बंदी खोली गई, तो चारों गैंगस्टर आमने-सामने हो गए और सारज मिंटू उर्फ सारज संधू और बाबी महलोत्रा उर्फ सागर से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। लड़ाई का पता चलने पर जेल अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए चारों गैंगस्टरों अलग-अगल कर बैरक में बंद कर दिया और मामले की सूचना थाना कैंट पुलिस को दी गई।
थाना कैंट पुलिस ने केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट सुरिंदरपाल सिंह की शिकायत पर मारपीट करने वाले गैंगस्टर जोगिंदर सिंह व पलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं उनका पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
बता दें कि गैंगस्टर सारज मिंटू उर्फ सारज संधू और बाबी महलोत्रा उर्फ सागर का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साथ जुड़े है। इन दोनों ने गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना से कोरोलो गाड़ी लेकर शार्प शूटरों तक पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार उन्हें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद किया था। इसके बाद मानसा पुलिस समेत बठिंंडा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ भी की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों अदालत में पेश कर केंद्रीय जेल में भेज दिया था।
गैंगस्टर सारज मिंटू ने सोशल मीडिया पर अपलोड की जेल की तस्वीरें
बता दें कि जून 2022 में बठिंडा की मार्डन केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर सारज सिंह सिद्धू उर्फ मिंटू ने इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम आइडी पर पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद के दौरान अपनी जेल की तस्वीरें अपलोड की हैं। इसकी भनक लगते ही पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीआरपीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से उस जेल की स्पेशल सेल की तलाशी ली, जहां सारज मिंटू बंद था। तलाशी में गैंगस्टर से कुछ भी नहीं मिला था, लेकिन जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कैंट पुलिस ने गैंगस्टर मिंटू के खिलाफ जेल के निमयों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और उसका पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ भी की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।