Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना: UCPMA चुनाव शुरू, 5 बजे तक होगा मतदान; देर शाम नतीजे

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:54 AM (IST)

    लुधियाना में यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन (यूसीपीएमए) के चुनाव के लिए सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ। दो हजार से अधिक सदस्य आगामी दो साल के लिए नई टीम चुनेंगे। 16 प्रत्याशी मैदान में हैं और शाम पांच बजे तक मतदान के बाद नतीजे घोषित होंगे। चुनाव अधिकारी ने कहा कि सदस्यों के लिए बेहतर सिस्टम तैयार किया गया है।

    Hero Image
    लुधियाना: UCPMA चुनाव शुरू, 5 बजे तक होगा मतदान। सांकेतिक फोटो

    मुनीश शर्मा, लुधियाना। यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन (यूसीपीएमए) का चुनाव के लिए मतदान सुबह 9 बजे आरंभ कर दिया गया है। दो हजार से अधिक सदस्यों की ओर से आगामी दो साल के लिए यूसीरीएमए की कमान नई टीम को सौंपी जाएगी। 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और यह सीधी दो गुटों में टक्कर हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम पांच बजे तक मतदान के बाद कुछ समय बाद ही काउटिंग कर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव अधिकारी मनजिंदर सिहं सचदेवा ने कहा कि सदस्यों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए बेहतर सिस्टम तैयार किया गया है।

    उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रत्याशी या समर्थक गलत काम करते पाया गया, तो नियमों के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि साइकिल इंडस्ट्री के लिए अहम रुप से काम कर रहे यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन की भूमिका अहम है।

    यह सिंगल ट्रेड संगठन भी देशभर में जाना जाता है। जिसका आगाज तो 10 सदस्यों से वर्ष 1956 में हुआ। लेकिन आज इसके साथ दो हजार से अधिक एक्टिव सदस्य काम कर रहे है। इस संगठन की अहमियत इतनी है कि केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से साइकिल इंडस्ट्री के लिए किसी भी तरह के लिए जाने वाले फैसलों में इस एसोसिएशन को शामिल किया जाता है।

    आठ पदों के लिए होंगे चुनाव

    यूसीपीएमए के चुनाव आगामी दो सालों के लिए करवाए जाएंगे। इसमें प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सचिव, संयुक्त सचिव, प्रचार सचिव और वित्त सचिव शामिल हैं।

    इन प्रत्याशियों में सीधी टक्कर

    • प्रधान -हरसिमरजीत सिंह लक्की एवं डीएस चावला
    • सीनियर उपप्रधान - जसविंदर सिंह ठुकराल एवं अवतार सिंह भोगल
    • उपप्रधान - इन्द्रजीत सिंह नवयुग एवं रोहित रहेजा
    • महासचिव - वरूण कपूर एवं राजीव जैन
    • सचिव - रजिंदर सरहाली एवं वरूण अग्रवाल
    • ज्वाइंट सचिव - सुरिंदर पाल सिंह एवं वरिंदर कुमार
    • प्रोपगंडा सचिव - हरदीप सिंह सोहल एवं मनोज कुमार
    • फाइनांस सचिव - सतनाम सिंह मक्कड़ एवं गौरव सूद