Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में डेरे में रहने वाले शख्स ने निगला जहर, इलाज के दौरान मौत

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    मोगा के धर्मकोट में एक डेरे में रहने वाले दविंदर सिंह नामक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वह हाल ही में विदेश से लौटा था और अपने भाई के साथ डेरे में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    संदिग्ध अवस्था में निगला जहर, दर्दनाक मौत।

    संवाद सहयोगी, मोगा। कस्बा धर्मकोट के गांव किशनपुरा कलां स्थित डेरे में रहने वाले एक व्यक्ति ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

    चौंकी किशनपुरा कलां के एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय दविंदर सिंह निवासी गांव शेरपुर कलां जगराओं पिछले दिनों विदेश से लौटा था और वह किशनपुरा डेरे में रहते अपने भाई के साथ सेवा कर रहा था कि इसी दौरान उसने रविवार को देर सायं उसने संदिग्ध अवस्था में किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसको इलाज के लिए लुधियाना के निजी अस्पताल में ले जाया गया,जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने उपरांत परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोगा के सिविल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।