Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moga Accident: दुख में बदली रक्षा बंधन की खुशियां, भाई की कलाई पर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 01:51 PM (IST)

    मोगा में बरनाला बाईपास पर राखी मनाने जा रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला अपने पति और बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई

    Hero Image
    भाई की कलाई पर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोगा। बरनाला बायपास पर शनिवार को उसे समय एक दर्दनाक हादसा हुआ जब अपने पति और बेटी के साथ भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए जा रही बहन हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल अस्पताल में दाखिल सुखदीप कौर पुत्री गुरदेव सिंह निवासी निहाल सिंह वाला ने बताया कि वह अपनी मां राजवीर कौर वह पिता समेत धुड़कोट चढत सिंह वाला में मौसी के घर मामा को राखी बांधने के लिए जा रहे थे रास्ते में अचानक सड़क क्रॉस करने के दौरान उनके मोटरसाइकिल में एक कार ने टक्कर मार दी जिसके कारण वह तीनों गंभीर घायल हो गए।

    बताया जा रहा है कि इस दौरान दिल महिला राजवीर कौर की मौका पर मौत हो गई जबकि गुरतेज सिंह समेत सुखदीप कौर घायल हो गई जिनका इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया है। इमरजेंसी स्टाफ ने फाइलों को प्राथमिक उपचार देते हुए मामले की सूचना पुलिस को देखकर सब को कब्जे में ले लिया है।