Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा यूथ वेलफेयर क्लब ने 51 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 03:08 PM (IST)

    । मोगा यूथ वेलफेयर क्लब की तरफ से रविवार को सरकारी पार्क भीम नगर कैंप में 123वें मासिक राशन वितरण समारोह करवाया गया।

    Hero Image
    मोगा यूथ वेलफेयर क्लब ने 51 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

    संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा यूथ वेलफेयर क्लब की तरफ से रविवार को सरकारी पार्क भीम नगर कैंप में 123वें मासिक राशन वितरण समारोह करवाया गया। इस दौरान 51 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

    क्लब के सरप्रस्त व नगर निगम के डिप्टी मेयर अशोक धमीजा ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करते क्लब द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यो की सराहना की। क्लब के अध्यक्ष नीरज बठला ने कहा कि समाज सेवा का कार्य मां के आशीर्वाद से ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए क्लब के सदस्य अपने सहयोग से ही जरूरतमंद परिवारों का सहयोग करते हैं। क्लब की तरफ से मां दुर्गा मंदिर व धर्मशाला निर्माण करवाने के लिए कोटकपूरा बाईपास पर जगह भी ली गई है जिसके लिए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। क्लब द्वारा राशन वितरण करने के साथ जिला प्रशासन के सहयोग से नशे जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए जागरूकता सेमिनार,सेहत विभाग के साथ मिलकर डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता रैलियां भी निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है जिसके लिए आने वाले समय में भी सामाजिक कार्य जारी रहेंगे। डिप्टी मेयर अशोक धमीजा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है ऐसे कार्यों के लिए अन्य सामाजिक क्लबों को भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर नीरज बठला, दीपक मिगलानी, डिपल राजदेव, कीमत लाल काली, संजय कोचर, विकास जिदल, लखजीत अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें