मोगा में पुलिस ने भाई को हिरासत में रखा, तो हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा युवक; 2 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे
पंजाब के मोगा में एक युवक पुलिस द्वारा भाई को अवैध हिरासत में रखने के विरोध में हाईवोल्टेज टावर पर चढ़ गया। युवक ने पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाया। पुलिस के आश्वासन के बाद वह दो घंटे बाद नीचे उतरा। पावरकॉम ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी नहीं तो युवक झुलस सकता था।

संवाद सहयोगी, मोगा। पंजाब के मोगा जिले के बहोना चौक के पास एक युवक हाईवोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इस दौरान वहां लोग भी एकत्र हो गए। वहीं, पावरकाम की ओर से तुरंत हाईवोल्टेज बिजली के टावर से सप्लाई बंद करवाई गई। युवक ने पुलिस की ओर से उसके भाई को अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगाया और उसके लिए इंसाफ की मांग की।
पुलिस अधिकारी की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद वह नीचे उतरा। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। सुखविंदर सिंह नाम का युवक 1.32 लाख हाईवोल्टेज बिजली तारों के टावर पर चढ़ गया। इससे वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। कुछ ही मिनटों में फोकल प्वाइंट चौकी की पुलिस पहुंच गई। वहीं, पावरकाम के जेई बूटा सिंह भी वहां पर पहुंच गए।
उन्होंने उच्चाधिकारियों के साथ संपर्क कर बिजली सप्लाई बंद करवाई। इतने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी गाड़ी समेत मौके पर पहुंच गए। युवक को नीचे उतरने के लिए कहा, परंतु वह नहीं माना। मामला बिगड़ता देखकर थाना सिटी साउथ पुलिस हिरासत में रखे सुखविंदर सिंह के भाई बबलजीत को भी मौके पर ले आई ताकि वह अपने भाई को टावर से उतरने के लिए मना सके।
सुखविंदर की मां मनजीत कौर और भाई बबलजीत समेत रिश्तेदार उसे टावर से नीचे आने के लिए मिन्नतें करते रहे, लेकिन वह वहीं से रोष व्यक्त करता रहा। डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह की ओर से परिवार को न्याय का आश्वासन देने पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को करीब 10.30 बजे नीचे उतारा जा सका। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मौके पर मौजूद टावर पर चढ़े युवक की मां मनजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा सुखविंदर सिंह पुलिस की धक्केशाही के खिलाफ रोष स्वरूप टावर पर चढ़ा है। मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग छह दिन पहले एक फायनांसर व उसके साथियों ने पैसे के लेन-देन को लेकर उसके भाई बबलजीत से मारपीट कर अधमरा कर दिया था। इसके बाद सादी वर्दी में दो व्यक्ति आए और उसे थाने ले गए।
वहां उस पर चोरी करने का आरोप लगाकर हिरासत में रखा लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मारपीट कर उनके बेटे बबलजीत को अधमरा कर दिया था, पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
चोरी का आरोप, बबलजीत पर पहले भी मामला दर्ज
दूसरी तरफ पुलिस को दी शिकायत में अर्शदीप का कहना है कि पांच अगस्त को बबलजीत ने उसकी सोने की अंगूठी, मोबाइल आदि चुराया है। इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है।
हालांकि, घर में लगे कैमरों में बबलजीत नहीं आया लेकिन उसकी पत्नी ने उसे चोरी करके जाते हुए देखा है। वहीं, एएसआई रछपाल सिंह ने कहा कि बबलजीत पर थाने में पहले भी मामला दर्ज है। इस मामले में व्यस्तता के चलते जांच नहीं कर पाए। इसलिए हिरासत में रखा हुआ है।
सप्लाई बंद नहीं करते तो झुलस जाता युवक: जेई
पावरकाम के जेई बूटा सिंह ने बताया कि जैसे ही मामला उनके ध्यान में आया तो विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए गांव सिंघावाला स्थित 220 केवी पावर स्टेशन से सप्लाई बंद कर दी गई।
उन्होंने कहा कि अगर 1.32 लाख वोल्टेज वाली तार में बिजली सप्लाई बंद नहीं करते तो टावर पर चढ़ा युवक बुरी तरह झुलस जाता। युवक के टावर पर चढ़े होने की जानकारी मिलते ही बिजली सप्लाई दो घंटे तक बंद रखनी पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।