बुझ गया घर का इकलौता चिराग, बास्केटबॉल खेलते 15 साल के छात्र को आया हार्ट अटैक; नीचे गिरते ही तोड़ा दम
मुक्तसर के गिद्दड़बाहा में एक निजी स्कूल में बास्केटबॉल खेलते समय 15 वर्षीय छात्र मनवीर सिंह की हृदय गति रुकने से दुखद मौत हो गई। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला मनवीर अपने परिवार का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि खेलते समय उसे दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। गिद्दड़बाहा के एक निजी स्कूल में बास्केटबॉल खेलते समय 15 वर्षीय नौवीं के छात्र की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार मनवीर सिंह पुत्र हरदीप सिंह रोजाना की तरह स्कूल में दोपहर करीब एक बजे बास्केटबाल गेम के पीरड में अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था। उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह नीचे गिर गया।
जिसे स्कूल टीचरों और स्वजन ने एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
स्वजन के मुताबिक मनवीर को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। इस बीमारी का उसका इलाज चल रहा था। लेकिन बीते दिन स्कूल में खेलते हुए उसकी ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।