Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे और पुलिस में मुठभेड़, बदमाश के टांग में लगी गोली; हथियारों की सप्लाई करता था आरोपी

    Updated: Sun, 18 May 2025 04:46 PM (IST)

    मलोट में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के एक सदस्य के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से दो पिस्तौल बरामद हुई हैं। अभिषेक पर हरियाणा में लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सिविल अस्पताल मलोट में भर्ती लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा

    जागरण संवाददाता,मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)। मलोट-अबोहर रोड बाइपास पर शनिवार की देर रात 12 बजे सीआईए मलोट टीम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गुर्गे के बीच मुठभेड़ हो गई। सीआईए टीम की तरफ से चली गोली आरोपित की टांग पर लगी जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया और उसके कब्जे से दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित की पहचान अभिषेक पुत्र विष्णू वासी सीतो गुन्नो फाजिल्का के रूप में हुई है। इस पर हरियाणा में लूटपाट करने के दो मुकदमे दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने रोका तो चला दी गोलियां

    डीएसपी (डी) रमनप्रीत सिंह गिल ने बताया कि सीआईए मलोट पुलिस देर रात तक रूटीन गश्त कर रही थी। इस दौरान जब टीम मलोट-अबोहर रोड बाइपास से करीब दो किलोमीटर आगे पुल के पास पहुंचे तो यहां एक बाइक पर युवक आता दिखाई दिया।

    जिस पर संदेह हुआ कि इतनी रात को यह कहां कहा जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस को देखते ही बाइक तेजी से भगा ली। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

    आरोपित की टांग में लगी गोली

    जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपित की टांग में गोली लग गई। आरोपित को घायल अवस्था में तुरंत सिविल अस्पताल मलोट में भर्ती कराया गया। आरोपित की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। आरोपित से एक 32 बोर और एक 30 बोर पिस्तौल,दो चले हुए और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है आरोपित

    प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और हथियार सप्लाई करने का काम करता है। यह भी पता चला है कि आरोपित ने हरियाणा में जो जगहों पर लूटपाट की बड़ी वारदातें की हैं। जिसके चलते इस पर हरियाणा में दो मुकदमे दर्ज हैं।

    ये भी पढ़ें- पंजाब में बब्बर खालसा का खौफनाक प्लान, FBI ने NIA को सौंपा आतंकियों का ब्लूप्रिंट; 32 से ज्यादा आतंकी एक्टिव